लायंस क्षितिज ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को किया सम्मानित - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 मई 2022

लायंस क्षितिज ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को किया सम्मानित


शारदा प्रवाह, जौनपुर |
लायंस क्लब क्षितिज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर कोरोनाकाल में अपना विशेष सहयोग देने वाली लगभग 20 नर्सों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयर पर्सन माया टंडन जी ने सभी नर्सों को सम्मान-पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज ने कहा कि मैं नर्सों को अपनी मां के रूप में देखती हूँ क्योंकि जब मैं हॉस्पिटल में एडमिट हुई उन्हीं लोगों ने मां के रूप में मेरी सेवा की। मेरी नजरों में नर्सों का दर्जा मां से भी ऊपर है। विशिष्ट अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि हमारे पूरे मल्टीपल में जहां लगभग 1000 के ऊपर संस्थाएं हैं वहां पर लायंस क्लब क्षितिज प्रथम दस में अपना स्थान रखती है। आज के दिन सभी नर्सों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कोरोनाकाल में अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा की। जिससे बहुत से मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इससे पहले संस्थाध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू जैकी ने सभी का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

जोन चेयर पर्सन अर्चना सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास लेडी विद द लैंप के नाम से जानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक के रूप में काम शुरू किया, जो कि क्रीमियन युद्ध के दौरान घायल हुए ब्रिटिश और संबद्ध सैनिकों के एक नर्सिंग प्रभारी के रूप में काम किया। वह नर्सों के लिए औपचारिक प्रशिक्षण स्थापित करने वाली पहली महिला थीं। पहला नर्सिंग स्कूल - नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग - 1860 में लंदन में उद्घाटन किया गया था। वह पहली महिला थीं जिन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट 1907 से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सदर अस्पताल के सीएमएस अनिल शर्मा ने सभी नर्सों को सम्मानित किया। जोन चेयर पर्सन दिलीप सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नर्स ही मरीज को एक घर की तरफ माहौल देकर मरीज को जल्द स्वस्थ होने के लिए कार्य करती है।

कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप सिंह व डॉक्टर प्रिया सिंह ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, लायन विष्णु सहाय, लायन अतुल सिंह, लायन विनय बरौतिया, लायन देवानंद, लायन दीपक साहू, लायन कौशल त्रिपाठी, लायन वैभव श्रीवास्तव, लायन मनीष मौर्या, लायन नितीश सिंह, लायन डॉक्टर चंदन नाथ गुप्ता, लायनेस चेयर पर्सन चेतना साहू, लायनेस रितु त्रिपाठी, लायनेस सीमा सहाय, लायनेस वंशिका सिंह, लायनेस रिंकी श्रीवास्तव, लायनेस शिल्पी जयसवाल, लायनेस चांदनी साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad