शारदा प्रवाह, जौनपुर। 30 मई को केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी जून माह में भारतीय जनता पार्टी और उसके विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। उसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विमल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंघानिया रहे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से आगामी कार्यक्रम कैसे सम्पन्न होगी उसकी विस्तार से चर्चा की और मोदी जी के आठ वर्ष के कार्यकाल मे क्या क्या जनहित में कार्य किये उसको विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बहुत किस्म से नेता हुए। कोई दलित नेता के नाम से जाना गया, कोई आदिवासी नेता के नाम से, कोई किसान नेता के नाम से जाना गया और कोई पिछड़े वर्ग के नेता के नाम से जाना गया। सभी लोगों ने अपनी छवि को उस नाम के साथ जोड़ते हुए जीवन में नेतृत्व किया, लेकिन किसान नेता कहलाने वाले से ज्यादा काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दलित नेता के रूप में जाने गए नेताओं से भी ज्यादा काम दलित वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किया
उन्होंने कहा, हमें बड़ी खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता आज भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रहे हैं, हमें बड़ी खुशी है कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 4 लोग आज राज्यपाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। जो नीतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबके लिए शुरू की हैं, उसमें भी सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित जाति के वर्ग को मिल रहा है क्योंकि वो पिछड़ रहे थे, उन्हें साथ जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है।
उन्होंने कहा, हमारे 12 मंत्री अनुसूचित जाति से बने हैं इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस वर्ग से मंत्री बनें हैं, तो वो नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनें हैं अनुसूचित जाति के विकास के लिए, उनकी पढ़ाई के लिए, उनको मुख्यधारा में लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष योजनाओं पर काम किया है। 2015 में समरसता दिवस मनाने का काम मोदी सरकार ने किया संविधान दिवस मनाने की शुरुआत मोदी सरकार ने की पंच तीर्थ को विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार दलितों व वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने, संवैधानिक अधिकार, सामाजिक न्याय व सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक का संचालन महामंत्री विजय गौतम ने किया।
उक्त अवसर पर राजेश सरोज, निखिल सोनकर, संजय पासवान, अर्जुन पासवान, गोपाल गौतम, सतीश सोंग्स बिंद, लाल सरोज, रविचंद्र, नंदलाल गौतम, शैलेंद्र गौतम, उमेश सोनकर, संतोष सोनकर, लक्ष्मीनारायण कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें