टीडीएमसी स्कूल में "समर कैंप" का आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 मई 2022

टीडीएमसी स्कूल में "समर कैंप" का आयोजन



शारदा प्रवाह, जौनपुर |
टीडीएमसी स्कूल राजेपुर ,धर्मापुर में समर कैंप का आयोजन मुख्य अतिथि डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, बीआरपी इन्टर कॉलेज), डॉक्टर गिरीश चंद चौबे (पूर्व प्रोफेसर टीडी कॉलेज) एवं डॉ (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के लोअर, मिडल तथा सीनियर क्लास के अलग-अलग ग्रुप बनाकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। कैम्प में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता, नृत्य व विभिन्न प्रकार के मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खेल आदि कराये गए। खेल-कूद शारीरिक व मानसिक दोनों ही दृष्टि से बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होता है। 

डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने टीडीएमसी के सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा की उनके द्वारा इन बच्चों में अनुशासन, संस्कार, विषय ज्ञान नई दिशा में दिया जा रहा है। डॉ गिरीश चंद्र चौबे ने विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां निरंतर बच्चों के लिए नई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह ने कहा निश्चित तौर से छुट्टियां बच्चों में उत्साह भर्ती हैं। बच्चों को खेल कूद के साथ-साथ निरंतर अध्ययन भी करते रहना चाहिए। 


प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बालकों में अनुशासन का विकास होता है जिसमें शिक्षक की भूमिका अहम होती है।  मुख्य अतिथि द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। बच्चों के चेहरों पर अत्यधिक प्रसन्नता दिखाई दी। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने सभी को धन्यवाद करते हुए सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल ग्रीष्मावकाश की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad