डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने टीडीएमसी के सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा की उनके द्वारा इन बच्चों में अनुशासन, संस्कार, विषय ज्ञान नई दिशा में दिया जा रहा है। डॉ गिरीश चंद्र चौबे ने विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां निरंतर बच्चों के लिए नई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह ने कहा निश्चित तौर से छुट्टियां बच्चों में उत्साह भर्ती हैं। बच्चों को खेल कूद के साथ-साथ निरंतर अध्ययन भी करते रहना चाहिए।
प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बालकों में अनुशासन का विकास होता है जिसमें शिक्षक की भूमिका अहम होती है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। बच्चों के चेहरों पर अत्यधिक प्रसन्नता दिखाई दी। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने सभी को धन्यवाद करते हुए सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल ग्रीष्मावकाश की बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें