चित्रकला व कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 26 मई 2022

चित्रकला व कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

जनपद की कला एवं साहित्य के क्षेत्र की अग्रणी संस्था संरकार भारती जौनपुर द्वारा ग्रीष्मावकाश में चित्रकला एवं कथक नृत्य की 20 दिवसीय कार्यशाला बी. आर. पी. इंटर कालेज जौनपुर में प्रातः 7.30 बजे से शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सुबास चन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ (संरक्षक) , विशिष्ट आतिथि श्री सुजीत कुमार प्रान्त महामंत्री, संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास एवं रविकान्त जायसवाल जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यशाला के उद्घाटन तत्पश्चात संस्था का ध्येय गीत डॉ. ज्योति दास, ज्योति श्रीवास्तव व विष्णु जी ने प्रस्तुत किया।

 कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कार भारती जौनपुर एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित हो रही है जिसमें क्रमश: 10 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा 18 से 25 वर्ष तक के बालक / बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं। 

चित्रकला प्रशिक्षक श्री रविकांत जायसवाल (कलाविद) ने बच्चों को चित्रकला के विभिन्न आयामों के बार में जानकारी दी। इसी क्रम में संस्कार भारती जौनपुर एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावध में व बी. आर. पी. इंटर कॉलेज के सौजन्य से 20 दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें 10 वर्ष से ऊपर के बालका बालिका प्रतिभाग कर सकते है। प्रशिक्षणोपरान्त मंचीय प्रदर्शन भी किया जायेगा कथक प्रशिक्षिका श्रीमती रोमा अधिकारी व सुश्री प्रिया श्रीवास्तव है जो कि विलासपुर, मध्य प्रदेश से आयी है। नयी पीढ़ी को कला व संगीत के प्रति रुझान उत्पन्न करना एवं उन्हें जागरूक करना संस्था का उद्देश्य है। प्रशिक्षण उपरांत बालिका बालिकाओं की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी । चित्रकला कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती मधुलिका अस्थाना व कथक नृत्य कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती ज्याति श्रीवास्तव है।

कार्यशाला उद्‌घाटन समारोह में विशेष रूप से ऋषि श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजकमल, राजेश किशोर, मयंक श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, अतुल जायसवाल, लोकेश जी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विष्णु गौड़ ने किया। कार्यक्रम को समापन सामूहिक वन्देमातरम गीत से हुआ । संस्थाध्यक्ष डा०ज्योति दास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

,

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad