शारदा प्रवाह जौनपुर। विश्व मेंस्ट्रुल हाईजीन दिवस के अवसर पर जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेसी अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जो कि निम्न हैं :
(1) सैनिटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन -
जेसीआई चेतना ने सिपाहा चौक में समूह महिलाओं के साथ मिलकर 47+ सैनिटरी पैड बाटें और पूर्वांचल के निकट देवकली गांव में जाकर एक चौपाल लगा कर वहां की महिलाओं और लड़कियों को 92+ सैनिटरी पैड बाटें साथ ही साथ दोनों जगहों पर मसिकधर्म की स्वच्छता पर टॉक शो करवाया गया। जिसमें महिलाओं को उनके मसिकधर्म में रखें जाने वाले कई स्वच्छता नियमों को बताया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक संस्था सदस्य जेसी झांसी मिश्रा जी रहीं।
(2) ऑनलाइन टॉक शो -
भुवनेश्वर, सन शाइन हॉस्पिटल की डॉक्टर स्वापनिता होता द्वारा मसिकधर्म की स्वच्छता पर ऑनलाइन टॉक शो करवाया गया जिसमें संस्था के सदस्यों और कई अन्य लोगों के प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में संस्था सदस्य जेसी झांसी मिश्रा जी की अहम भूमिका रही।
(3) जागरूकता ड्रॉइंग कंपीटिशन -
बच्चों, महिलाओं में मसिकधर्म में बरतनी वाले स्वच्छता नियमों पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों और 12 वर्ष के उपर के बच्चों के भी खूब बढ़ चढ़ के भाग लिया।
(4) जागरूकता मैराथन -
इस दिवस के अवसर पर पांच दिवस के जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था सदस्यों ने लोगों को इस विषय के बारे में जागरूक करने के लिए अपने अपने कदम बढ़ाए।
उक्त सभी सफल कार्यक्रम के उपरांत संस्था अध्यक्ष जे एफ एम अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि "यह सब हमारा एक प्रयास है महिलाओं और समाज को मसिकधर्म और मसिकधर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए।निसंदेह हम ऐसे अनेक प्रयास करते रहेंगे।"
उक्त सभी कार्यक्रमों पर संस्था की पूर्व अध्यक्षों, आईपीपी जेसी रीता कश्यप, संस्था सचिव जेसी ममता गुप्ता, संस्था सदस्य जेसी सोनी जायसवाल, जेसी मीरा अग्रहरि, जेसी शारदा गुप्ता का खूब साथ रहा और प्रयास कॉर्डिनेटर जेसी रजनी साहू जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें