जौनपुर की "बेटी" न्यूयार्क में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 मई 2022

जौनपुर की "बेटी" न्यूयार्क में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया



शारदा प्रवाह, जौनपुर। पाठक परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है कि डॉ अर्चिता पाठक पत्नी श्री अन्कित तिवारी पुत्री श्रीमती रमन और श्री अनिल कुमार पाठक ,पौत्री स्वर्गीय भगवती प्रसाद पाठक और स्वर्गीय लीलावती पाठक गांव नेवादा मुरीदपुर, (मछ्ली गांव) तहसील बदलापुर जिला जौनपुर, यू.पी. को स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क बफेलो यूएसए ने डाक्टर आफ फैलोशिप ( पी-एच.डी.) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिग्री से सम्मनित किया है । इस अवसर पर चाचा श्री अशोक कुमार पाठक, श्री अरविंद कुमार पाठक, पाठक परिवार के वरिष्ठ श्री लाल साहब पाठक, श्री कुमुद चंद्र पाठक, श्री अच्छेलाल पाठक एवं आदरणीय गुरु श्री बबन प्रसाद दुबे ने आशीर्वाद और बधाई दिया।

टी.डी.पी.जी. कॉलेज जौनपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने अर्चिता पाठक को आशीर्वाद प्रदान करते हुए करते कहा कि अपने परिश्रम से परिवार का नाम रोशन किया है यह सफलता जनपद ही नहीं संपूर्ण प्रदेश के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है जो कि सम्पूर्ण विश्व के उद्योग जगत, सेवा क्षेत्र, प्रशासन एवं सैन्य सुरक्षा जैसे सम्पूर्ण क्षेत्र और कार्य इसी पर आधारित होने वाले हैं ।

वर्तमान परिवेश में संपूर्ण विश्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की अत्यधिक मांग है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनावटी कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता है भारतीय युवाओं को इस क्षेत्र में अपने कार्य क्षमता , शिक्षा और शोध  बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे संपूर्ण विश्व में भारत की एक नई पहचान प्राप्त हो सके।  

अर्चिता पाठक की महान उपलब्धि के लिए सम्पूर्ण पारिवारिक मित्रों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने आशीर्वाद दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। समस्त पाठक परिवार नेवादा और तिवारी परिवार रायपुर लिए यह गर्व का क्षण है 

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad