- खगोलीय ज्ञान के साथ बच्चो में बढ़ेगा वैज्ञानिक दृष्टिकोण : जिलाधिकारी
- लैब, टेलीस्कोप और ग्लाइडर आदि के जरिये बच्चे हासिल कर रहे ग्रह नक्षत्रों की जानकारी
शारदा प्रवाह, सिकरारा (जौनपुर) | जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बन रहे निर्माणाधीन डिस्कवरी लैब का निरीक्षण किया। लैब के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए लैब रखे गए मशीनों का विधिवत निरीक्षण कर उनके विषय मे जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि विज्ञान का प्रचार-प्रसार प्राथमिक स्तर से होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए बच्चांे को तारों और ग्रहों के यथार्थ को जानने के उद्देश्य से डिस्कवरी लैब तैयार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे टेलीस्कोप, सूक्ष्मदर्शी, ग्लोब, तारामण्डल की संरचना, ग्लाइडर आदि के जरिये तारो और ग्रह नक्षत्रों की जानकारी ले सकेंगे। मौके पर मौजूद बीडीओ अनिल सिंह व बीईओ राजीव कुमार यादव को निर्देशित किया कि लैब निर्माण में कही से भी कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा ही लैब हर न्याय पंचायत में एक होना चाहिए। लैब निरीक्षण के बाद वे सीधे कक्षा चार के क्लासरूम में पहुंचे। उन्होंने बच्चों से हिंदी व अंग्रेजी में कविता पूछा तो बच्चों ने बेबाकी से उनको कविता सुनाया। कक्ष की दीवाल पर बनाये वैज्ञानिक पोस्टर के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, एआरपी सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, प्रधान पति जयशंकर यादव, सचिव अरुण यादव, शिवम सिंह, राकेश सिंह, दिनेश कुमार, श्यामधर यादव, मुकेश दुबे व मनोज जायसवाल आदि प्रमुख रहे।
प्राथमिक विद्यालयों में इस तरह की खगोलीय लैब की शायद ये पहली पहल होगी। बच्चे लैब में टेलीस्कोप, ग्लोब, तारामण्डल की सरंचना और ग्लाइडर आदि के जरिये तारों और ग्रह नक्षत्रों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही विज्ञान के प्रति अधिक रुचि पैदा करने के लिए, विज्ञान के कई लाजवाब रोचक तथ्य दीवाल पर लिखे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें