शारदा प्रवाह, जौनपुर | वैश्विक स्तर पर समाजसेवा की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई ने भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आने जाने वाले जरूरतमंद राहगीरों के लिए पॉलिटेक्निक चौराहे पर सार्वजनिक शीतल जल के प्याऊ का शुभारंभ किया । सचिव रो. मनीष चंद्रा ने यह अवगत कराया की यह प्याऊ संस्था के सदस्यों के सहयोग से पूरे ग्रीष्म माह भर कार्यान्वित रहेगा । पूर्व अध्यक्ष के के मिश्रा जी ने भी यह जानकारी सभी के साथ साझा की कि इसी क्रम में अगले माह जरूरतमंदों को गमछा वितरण भी किया जायेगा।
आगामी वर्ष के अध्यक्ष रो. अनिल गुप्ता ने यह बताया की चाहे ठंड में कंबल वितरण का कार्यक्रम करना रहा हो, अथवा गर्मी में प्याऊ और गमछा वितरण संस्था अपने सदस्यों के सहयोग से हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रही है, और आगे भी इस परंपरा को और भी प्रोत्साहन दिया जायेगा । सभी के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ सचिव रो. मनीष चंद्रा, आई पी पी रो. के के मिश्र, आगामी अध्यक्ष वर्ष 2022-23 रो. अनिल गुप्ता, आगामी सचिव वर्ष 2022-23 रो. सुजीत अग्रहरी, सेवा के लिए सदैव तत्पर रो. ज्ञान प्रकाश, भावी रोटरेक्ट रवि गुप्ता की उपस्थिति, सहभागिता एवं कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। सचिव महोदय ने सभी को अप्रतिम सहयोग और सेवा भावना के लिए साधुवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें