जौनपुर : व्यक्तित्व विकास के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान महत्वपूर्ण: प्रोफेसर आर. एन. त्रिपाठी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 जून 2022

जौनपुर : व्यक्तित्व विकास के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान महत्वपूर्ण: प्रोफेसर आर. एन. त्रिपाठी


शारदा प्रवाह, जौनपुर ।
  रेनेसेन्स: ऐन इंस्टिट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर एवं राज कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग शीर्षक पर निःशुल्क एक माह तक चलने वाले वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफ़ेसर आर.एन. त्रिपाठी रहे एवं अध्यक्षता प्रो. अजय कुमार दुबे  प्रोफेसर शिक्षक- शिक्षा विभाग, टी.डी. कॉलेज ने किया। प्रोफ़ेसर त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण एवं जीवन निर्माण की सीख देते हुए पर्यावरण एवं पृथ्वी के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि हम जितनी अधिक भाषाएं सीखेंगे हमारा व्यक्तित्व उतना ही बहुआयामी होगा। उन्होंने कहा कि आज इंग्लिश इंटरनेशनल लैंग्वेज है बिना अंग्रेजी के हम दुनिया से नहीं जुड़ सकते हैं और न ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने वर्कशॉप के संयोजक कुंवर शेखर गुप्ता की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में इस प्रकार के आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में बीज रोपने जैसा है जिसका बहुत दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने छात्रों को शिक्षा के महत्व तथा  विभिन्न आयामों से अवगत कराया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुँवर शेखर गुप्ता ने कार्यशाला को पूरे एक महीने निःशुल्क चलाने के अपने उद्देस्य को बताते हुए कहा कि आज हर किसी की समस्या है अंग्रेजी। कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तो किसी तरह इस समस्या से निकल जाते हैं लेकिन हिंदी मीडियम के बच्चे जो कि इतनी मोटी फीस नही वहन कर सकते हैं उन्हें जीवन भर तमाम समस्याओं का सामना करना होता है, उनके पास सारा ज्ञान होने के बावजूद केवल अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न होने कारण अपने सपने को त्यागना पड़ता है। किसी तबके के विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी समस्या न बने इसलिए पूरे एक महीने तक यह कार्यशाला निःशुल्क रूप से चलता रहेगा और इसमें हर क्लास का विद्यार्थी शामिल हो सकता है। अंत में सहकारी पीजी कॉलेज, मेहरावा के पूर्व प्राचार्य डॉ सतेन्द्र सिंह ने व्यवहारिक जीवन में अंग्रेजी की उपयोगिता पर चर्चा की। 
डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला ने अंग्रेजी को व्यक्तित्व निर्माण में बेहद उपयोगी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर शंभू राम ने अंग्रेजी के तकनीकी पहलुओं की व्याख्या करते हुए जीवन और कैरियर में इसके योगदान पर छात्रों से चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ मनोज वत्स, श्री सत्य प्रकाश गुप्ता (खेझड़ी सम्राट), संदीप पाण्डेय , अनिल गुप्त, सुजीत अग्रहरी, अनामिका सिंह, डॉ सुधा सिंह, डॉ अखिलेश, श्री धर्मवीर सिंह, डॉ विमल कुमार, पवन प्रजापति तथा छात्र- छात्रायें आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ लाल साहब यादव ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad