व्यापार मंडल ने रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करवाया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 जून 2022

व्यापार मंडल ने रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करवाया

शारदा प्रवाह, जौनपुर । नगर उद्योग व्यापार मंडल आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए भवन, लाइन बाजार,में अमर उजाला परिवार के आह्वान पर व्यापारियों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान भी करवाया,  मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर संजय जी जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी जी उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान कर लोगों को जीवन दान देने का कार्य करें उन्होंने व्यापार मंडल के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठनों को रक्तदाता की सूची बनाने के लिए कहा जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने रक्तदान करने वाले सभी व्यापारियों को व्यापार मंडल के मंच पर सम्मानित करने के लिए कहा इस अवसर पर अंकुर शुक्ला नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज वत्स,अतुल गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, श्रीकांत माहेश्वरी, रविकांत जायसवाल, मोहम्मद दानिश,अजय गुप्ता, संजय बैंकर, मनोज कुमार साहू, नीरज शाह, निरंजन वर्मा, संतोष साहू,लोकेश साहू, सुरेश शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुस्तफा ने किया आए हुए सभी व्यापारियों का धन्यवाद नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि ने व्यक्त किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad