रोटरी क्लब से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा पर्यावरण एवं पौधारोपण जागरूकता : राज्य मंत्री अरुण सक्सेना - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 16 जून 2022

रोटरी क्लब से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा पर्यावरण एवं पौधारोपण जागरूकता : राज्य मंत्री अरुण सक्सेना

  • पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ स्लोगन के माध्यम से  बच्चों में जागरूकता कार्यक्रम। 
  • 35 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प। 
  • जलसंरक्षण नीति के तहत अमृत सरोवर कार्यक्रम को बढ़ावा।  
  • रोटरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन किया है वैसे ही
    पर्यावरण संरक्षण में भी कीर्तिमान स्थापित करेगी। 

शारदा प्रवाह, जौनपुर। आज एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, वन, पर्यावरण एवं जलवायु श्री अरुण कुमार सक्सेना जी ने सभी रोटरी क्लब के अध्यक्षों, एवं मंडलाध्यक्षों को संबोधित किया। माननीय मंत्री जी ने पर्यावरण एवं पौधारोपण जागरूकता के लिए सभी रोटेरियन से इंटरैक्ट और रोटरेक्ट के माध्यम से स्कूल जाने वाले बच्चों में जागरूकता फैलाने का आवाहन किया, जिसके लिए वहां निबंध/ वाद विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। मंत्री जी ने एक नारे का आवाहन किया और इसको हर बैनर में प्रयोग करने का सुझाव दिया "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ"। जिसके क्रम में उन्होंने यह निर्देशित की पेड़ लगाने के साथ पेड़ को बचाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है इसलिए पौधारोपण के साथ उसे सुरक्षित करने तथा उसके पालन पोषण के लिए काम से काम दो साल तक देखभाल की जिम्मेवारी लेने का भी आव्हान किया।एक अन्य बिंदु पर प्रकाश डालते हुए माननीय ने तालाबों को गोद लेने पर जोर दिया साथ ही साथ धार्मिक स्थानों और शमशान एवं कब्रिस्तान पर भी अधिक से अधिक छायादार पेड़ लगाने का सुझाव दिया। मंत्री जी ने आगामी 15 अगस्त को अमृत महोत्सव तक जनसहयोग एवं प्रशासन के द्वारा 35 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प से अवगत कराया और उन्होंने इसके लिए सभी रोटेरियन से सहयोग की अपेक्षा की और भरोसा जताया।

उन्होंने यह भी बताया की सरकार की जलसंरक्षण नीति के तहत अमृत सरोवर कार्यक्रम को भी बढ़ावा दिया जायेगा और जो रोटरी क्लब तालाब गोद लेना चाहते हैं उन्हें प्रशासन से भरपूर सहयोग मिलेगा। माननीय मंत्री जी ने एक रोचक जानकारी साझा की की वह स्वयं भी एक रोटेरियन हैं और रोटरी को भली भांति समझते हैं। उन्होंने
5 जून को हयूस्टन में हुए रोटरी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन की चर्चा करते हुए यह प्रकाश डाला की प्रधान मंत्री जी ने भी रोटरी के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए यह विश्वास जताया है की जैसे रोटरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन किया है वैसे ही पर्यावरण संरक्षण में भी कीर्तिमान स्थापित करेगी। 

अपने उद्बोधन को समाप्त करतें हुए माननीय मंत्री जी ने सभी रोटेरियन एवं है जिले के डी एफ ओ को धन्यवाद ज्ञापित किया और घोषणा की कि विभाग द्वारा हर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देशित किया जायेगा की  रोटरी क्लब को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध कराए जाएं और यदि वह कोई उद्यान गोद लेना चाहते हैं तो नगर निगम आयुक्त हरसंभव मदद करें।सभी रोटेरियन सदस्यों के लिए आज की सभा गौरव का विषय रही क्योंकि मंत्री जी से लेकर प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से रोटरी पर अपना भरोसा जताया है। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जौनपुर जनपद के रोटरी अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, आगामी सत्र के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं जिला वन अधिकारी प्रवीण खरे जी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad