शारदा प्रवाह, जौनपुर। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित योग शिविर योगाभ्यास कार्यक्रम जिलाधिकारी मनीष वर्मा के नेतृत्व में शाही पुल के बगल में स्थित गोपी घाट पर हुआ। इस मौके पर जनपद के तमाम गणमान्य लोगों सहित प्रशासन के लोग शामिल हुये। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए 14 जून से जनपद के अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज गोमती नदी के तट पर स्थित गोपी घाट पर हुआ। साथ ही अपील किया कि 21 जून को भव्य महायोग अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनायें। शिविर में योग गुरू राम अचल हरीमूर्ति ने सभी को योग का प्रशिक्षण दिया तो आगंतुकों का स्वागत जिला विकास अधिकारी ने किया। अन्त में अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंजू पाठक, गौतम गुप्ता, टीएस ओपी यादव, सलमान शेख, संतोष साहू, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, हरिश्चंद्र यादव, रविकांत जायसवाल, मनीष गुप्ता, डा. अशोक अस्थाना सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें