जौनपुर : साहू कल्याण समिति ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 21 जून 2022

जौनपुर : साहू कल्याण समिति ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास

शारदा प्रवाह, जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर तथा साहू समाज धर्मशाला समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग संस्थान जौनपुर द्वारा धर्मशाला सभागार में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान राम आसरे साहू (योगाचार्य) तथा सहयोगी प्रशिक्षिका श्रीमती ममता देवी ने योग एवं प्राणायाम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि नियमित योग से ही उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वस्थ मानसिक अवस्था की प्राप्ति की जा सकती है। अतः योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। संस्था के उपस्थित लोगों ने योगाचार्य एवं सहयोगी प्रशिक्षिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
            साहू समाज धर्मशाला समिति के अध्यक्ष घनश्याम साहू तथा महामंत्री शिवराम साहू ने योग शिविर में उपस्थित सभी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।
       इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, अरविंद बैंकर, लायंस गोमती अध्यक्ष धीरज साहू, संजय गुप्ता एडवोकेट, संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता पत्रकार, रामकुमार साहू, जोगेश्वर केसरवानी, पवन साहू बाबाजी , लालता प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पवन साहू, दीपक गुप्ता, धीरज सोनी, प्रदीप गुप्ता, यशवंत साहू, प्रीति गुप्ता, शैल साहू, मंगला प्रसाद, धीरज साहू सहित भारतीय योग संस्थान के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad