शारदा प्रवाह, जौनपुर । समाजसेवा की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई ने अपनी सेवा कार्य की प्रतिबद्धता के क्रम में जौनपुर जंक्शन पर शिशुओं के स्तनपान के लिए बेबी फीडिंग चैंबर की स्थापना की और उपस्थित जिम्मेवार अधिकारियों की उपस्थिति में उसका औपचारिक अनावरण किया। अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने यह अवगत कराया की रोटरी के सात प्रमुख लक्ष्यों में मां और शिशुओं की देखभाल करना एक प्रमुख लक्ष्य है और रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई इसके लिए सदैव कार्यरत है। आयोजन में उपस्थित वरिष्ठ रो. प्रदीप सिंह जी जो कि इस प्रोजेक्ट के मुख्य संयोजक भी रहे, ने बताया की रेलवे प्लेटफार्म पर शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए उपयुक्त जगह का ना होना हमेशा से एक समस्या रही है और सारी जिम्मेवारी सिर्फ रेलवे और सरकार पर नहीं छोड़ी जा सकती इसीलिए हमने इस चैंबर को यहां स्थापित करने का संकल्प लिया है जिससे काफी हद तक नवजात शिशुओं और उनकी मां को राहत मिलेगी । वरिष्ठ रोटेरियन डा. कमर अब्बास ने यह जानकारी दी की शिशुओं का स्तनपान उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है और हमारी संस्था का यह प्रयास है की यात्रा के लिए स्टेशन पर प्रतीक्षा के समय भी मां और बच्चों को कोई असुविधा न हो, इसके पहले सिटी स्टेशन पर भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई थी। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने यह अवगत कराया की रेलवे अधिकारियों के द्वारा अवगत कराए जाने के उपरांत रोटरी क्लब एवं माई फाउंडेशन जो की वर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह की माताजी की स्मृति में गठित किया गया है के सहयोग से व्हीलचेयर भी प्रदान करने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। रो. रविकांत जायसवाल ने जानकारी दी की विगत वर्षों में संस्था के सौजन्य से इससे पहले भी जंक्शन पर व्हीलचेयर दान दी जा चुकी है, और इस बार उसी संकल्प की पुनरावृत्ति की जा रही है। आगामी वर्ष के सचिव रो. सुजीत अग्रहरी ने बताया की अभी बेबी फीडिंग चैंबर का और भी सुंदरीकरण कराया जायेगा । इस मौके पर रेलवे की ओर से स्टेशन अधीक्षक अनिल उपाध्याय और एस के श्रीवास्तव जी के द्वारा संस्था के सदस्यों का स्वागत किया गया और यह आश्वाशन दिया गया की प्रदत्त बेबी फीडिंग चैंबर की साफ सफाई का समुचित ध्यान रखा जाएगा। रेलवे के अन्य जिम्मेवार अधिकारी श्री शैलेश यादव, मुकेश श्रीवास्तव और नंदलाल जी ने रोटरी एवं माई फाउंडेशन का व्हीलचेयर दान देने के लिए धन्यवाद दिया और बताया की उनके इस सेवाकार्य से अनेक दिव्यांगों और जरूरतमंदों की प्रतिदिन मदद की जा सकेगी।
Post Top Ad
बुधवार, 15 जून 2022
Home
Unlabelled
जौनपुर : रोटरी क्लब ने रेलवे जंक्शन पर दिया वात्सल्य कक्ष एवं व्हीलचेयर
जौनपुर : रोटरी क्लब ने रेलवे जंक्शन पर दिया वात्सल्य कक्ष एवं व्हीलचेयर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें