रोटरी क्लब जौनपुर ने योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 21 जून 2022

रोटरी क्लब जौनपुर ने योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन

शारदा प्रवाह, जौनपुर। आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई ने मैहर देवी मंदिर स्थित उर्मिला मण्डपम के प्रांगण एवं कंपोजिट विद्यालय उतरेजपुर में अध्यक्ष नवीन सिंह के कुशल निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर आए हुए सदस्यो व आमजनमानस को सम्बोधित करते हुए नवीन सिंह जी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमन्त्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि: योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।और योग दिवस मनाने की अपील की "जिसके बाद 21 जून को "अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को "अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमन्त्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।इस अवसर पर योगाचार्य श्री अमित गुप्त जी ने बेहद सरल तरीको से विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया और बोला कि योग को सदैव एक आचरण के तौर पर अपनाना चाहिए न कि एक व्यायाम के तौर पर तभी व्यक्ति इसका सम्पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकता है उन्होंने शिविर में सहभागिता दे रही महिलाओं को योग के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने पर बल दिया और उन्हें इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया  ततपश्चात उन्होंने शिविर में सहभागिता निभा रहे समस्त जनमानस को योग को अपने आचार व दिनचर्या में शामिल करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम संयोजक श्री रविकांत जायसवाल जी ने सभी आगन्तुको व सदस्यो का आभार व्यक्त किया व श्री अमित गुप्त जी को स्मृति चिन्ह दे कर के सम्मानित किया । इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष के के मिश्र , सूजीत अग्रहरी ,राजीव साहू, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय,उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता,आशुतोष जायसवाल  समेत अनेक लोग उपस्थित रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad