शारदा प्रवाह, जौनपुर । अमृत महोत्सव के तहत ऐतिहासिक स्थल शाही किला में आयोजित विशेष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास सोमवार को प्रातः शुरू किया गया। एडिशनल डायरेक्टर डॉ.आमिय चन्द्रा और उप सचिव वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार विनोद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके प्रोटोकॉल का शुभारंभ हुआ।
अमृत सप्ताह के अन्तर्गत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा के नेतृत्व में जनपद के विशिष्ट ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर निरन्तर योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का अभ्यास हो रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व दिवस पर ऐतिहासिक स्थल शाही किला में आयोजित पूर्वाभ्यास में गणमान्य आम नागरिकों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के विशिष्ट अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का शुभारंभ हुआ। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में योग शिक्षकों के द्वारा प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जाता है। योगाभ्यास को मानवता के कल्याण के लिए जन-जन तक पहुंचानें का संकल्प लेते हुए राष्ट्रगान के साथ प्रोटोकॉल के अभ्यास का समापन हुआ।
इसीक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में ब्लाक संसाधन केन्द्रों के शिक्षकों को योगाभ्यास के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० कमल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, साथ ही साथ संपूर्ण जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनोज वत्स जी, ब्यूरो प्रमुख अमर उजाला अंकुर शुक्ला जी, अति सम्मानित जनपद जौनपुर के नागरिक बंधुओं पतंजलि परिवार के सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग शिविर में प्रशिक्षक आंचल हरिमूर्ति, विकास यादव, सुप्रिया सिंह एवं कुलदीप द्वारा योग क्रिया संपन्न कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें