जौनपुर : रोटरी क्लब द्वारा गमछा वितरण से जरूरतमंदों ने दिया धन्यवाद - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 जून 2022

जौनपुर : रोटरी क्लब द्वारा गमछा वितरण से जरूरतमंदों ने दिया धन्यवाद



शारदा प्रवाह, जौनपुर । 
सामाजिक सेवा में अग्रणी वैश्विक संस्था रोटरी इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई ने भीषण गर्मी के प्रकोप को झेलते हुए अपने काम को अनवरत जारी रखने वाले अनेकों जरूरतमंदों को गमछा वितरण करके सेवा कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा की तरह पुनः दोहराया। अध्यक्ष रो. नवीन कुमार सिंह की अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर विशेषकर कोतवाली चौराहा, रोडवेज चौराहा , जौनपुर जंक्शन के अलावा सब्जी मंडी में रिक्शा चालकों, मजदूरों, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को, नगर पालिका कर्मचारियों को गमछा वितरित किया और उन्हें भीषण गर्मी में भी अपना कार्य तन्मयता से करने के लिए धन्यवाद दिया। 

इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष रो. रविकांत जायसवाल ने बताया की रोटरी क्लब की मूल भावना सेवा कार्य में ही निहित है और स्वयं से पहले सेवा प्रारंभ से ही हमारा उद्देश्य रहा है। पूर्व अध्यक्ष रो. अमित पांडे ने अवगत कराया की ग्रीष्म काल में पूरे माह संस्था का यह अभियान हर वर्ष चलता रहा है जिस क्रम में पिछले हफ्ते ही सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया था। आगामी वर्ष के सचिव रो. सुजीत अग्रहरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए ने बताया की सेवा कार्य की आनंद की व्याख्या नहीं की जा सकती और यह एक आत्मसंतुष्टि का विषय है। आगामी सत्र जो की जुलाई से आरंभ हो रहा है, उसने इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

www.savitaoffsetprinters.com



कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad