जौनपुर : माँ शारदा शक्तिपीठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनमानस को योग से लाभ - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 21 जून 2022

जौनपुर : माँ शारदा शक्तिपीठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनमानस को योग से लाभ


शारदा प्रवाह, जौनपुर। मोदी जी के प्रयास ने आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस रूप में मनाया गया। जो योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। माँ शारदा शक्तिपीठ के तत्वाधान में धर्मशाला प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया।
मानवता के लिए योग विषय के साथ मनाया गया। जिससे प्रत्येक लोगों योग से लाभ ले सके। इस अवसर पर अमित गुप्ता ‘अंशू’ के सहयोग से योगाभ्यास कराया एवं विस्तार से बताया। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक आशुतोष जायसवाल ने कहा कि नियमित योग से उर्जावान बना जा सकता है प्रत्येक व्यक्ति उत्तम मानसिक तनाव से दूर रहा है। योग को प्रतिदिन अपने जीवन में शामिल करना होगा।
मंदिर ट्रस्ट श्री राधेश्याम फाउंडेशन से उपस्थित ट्रस्टगण व अन्य ने प्रशिक्षक को अमित गुप्ता ‘अंशू’ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रविकांत जायसवाल (कलाविद) ने योग शिविर में उपस्थित सभी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सीए सूजीत अग्रहरी, राजीव साहू, अमित पांडेय, विशाल गुप्ता, राजेश किशोर, राजकमल, अवधेश श्रीवास्तव एवं अन्य की भागीदारी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad