Jaunpur- पेड़-पौधे मनुष्य जीवन के लिए है सहायक- राकेश कुमार श्रीवास्तव - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 जून 2022

Jaunpur- पेड़-पौधे मनुष्य जीवन के लिए है सहायक- राकेश कुमार श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने  विश्व पर्यावरण दिवस एवं माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर शिवापार स्तिथ सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी में किया वृहद पौधारोपण

शारदा प्रवाह, जौनपुर। मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम सृष्टि है।प्रकृति के सारे वरदान उसके लिए ही हैं।धरती आकाश के मध्य जीवन का संरक्षण इन्हीं वरदानों से संभव होता है।इतना ही नहीं,धरती आकाश हमारे माता-पिता हैं,देव हैं क्योंकि माता पिता के बाद पेड़ पौधे भी हमारे जीवन मे बहुत सहायक है, हमारा संरक्षण वे करते हैं अतःहमें भी अच्छी संतान बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कही।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं संगत पंगत ने शिवापार स्तिथ सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी में विश्व पर्यावरण दिवस एवं माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वृहद पौधारोपण किया।

इस अवसर पर सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (शिक्षक प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव ने सभी उपस्तिथ लोगो को  पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं पौधारोपण के लिए प्रोसाहित किया।

इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, राजेश बच्चा भैया, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अनीस श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधन समिति की सविता श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, महेंद्र पांडेय, पवन पांडेय, सुभाष आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महासचिव संजय अस्थाना ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad