जौनपुर | विपक्षी दल जहां अभी विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा में ही लगे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए रोडमैप पर काम भी शुरू कर दिया है। पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र में 225 से 250 तक कमजोर बूथ चिन्हित भी कर लिए।
इसी क्रम में आज भाजपा के नव निर्मित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में जौनपुर विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी बृजेन्द्र राय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में कमजोर बूथ चिन्हित कर हर सीट पर 100 कमजोर बूथों की जिम्मेदारी पार्टी के लोकसभा सदस्य या राज्यसभा सदस्य को सौंपी गई है जबकि उस क्षेत्र के विधायक व जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधान परिषद सदस्य को 25 बूथ दिए गये है। वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर बूथों को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक गतिविधियां की जाएंगी। पार्टी की रणनीति है कि लोकसभा चुनाव के पहले इस प्रक्रिया को कई बार अपनाया जाए, ताकि 75 सीटों के लक्ष्य को पाया जा सके।
उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक, सुबाष कुशवाहा, सुरेंद्र सिंघानिया, रविंद्र सिंह राजू दादा, रोहन सिंह, अमूल्य श्रीवास्तव, नवीन मोदनवाल, दीपक पांडेय, बृजमोहन शुक्ला, रविकांत सिंह, श्रीमती मिलन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, मनीष सोनकर, कमलेश मिश्रा, मनीष गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा, प्रफुल्ल मौर्या उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें