- लायन्स दूसरों के जीवन में खुशहाली लाते हैं-सौरभ कांत
- संदीप गुप्ता अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ
जौनपुर | लायन्स क्लब मेन का 38 वां शपथग्रहण समारोह बड़े ही धूम धाम से श्रीविष्णु मोटल सुख्खीपुर में समपन्न हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता और उनकी कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत, मुख्य वक्ता एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष नपपा माया टंडन, वाइस डि गवर्नर प्रथम अजय मेहरोत्रा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय बलबिन्दर सिंह बग्गा, ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया, हेमा श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना पढ़ी, अरुण त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया, पिछले सत्र किये गए सेवा कार्यो की रिपोर्ट सचिव अशोक मौर्य ने प्रसतुत किया निवर्तमान अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ा,
दीक्षा अधिकारी वाइस गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा ने नये सदस्यों आदित्य साहू, मनोज जौहरी व इश्तेयाक हसन संजय खान, को सदस्यता की शपथ दिलाई, अधिष्ठापन अधिकारी वाइस गवर्नर अजय मेहरोत्रा ने नई कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, सचिव राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, पीआरओ अजय आनन्द, डायबिटीज चेयरमैन डा वी एस उपाध्याय, सर्विस चेयरमैन सै.मो. मुस्तफा, एलसीआईएफ चेयरमैन डा मदन मोहन वर्मा, एमईसी चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव, एमईसी को-चेयरमैन राम कुमार साहू, लियो एडवाइजर अरुण त्रिपाठी, वीज़न चेयरमैन अमित पाण्डेय, वीजन को-चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, मार्केटिंग चेयरमैन ज़ीहशम मुफ्ती, निदेशक डा संदीप मौर्य, आर पी सिंह, अनिल गुप्ता, रंजीत सिंह, संजीव मौर्य, सह सचिव संजय सिंघानिया, सह कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, टेल टविस्टर परमजीत सिंह, टेल टेमर नीरज शाह, व लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन को पद की शपथ दिलाई । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि मेरी प्राथमिकता संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करना, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुचाई जा सके, उन्होंने जन सहायतार्थ एक और आक्सीजन कंस्ट्रेटर का शुभारंभ कराया तथा ढेर सारे सेवा कार्य करने की योजना प्रस्तुत किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ कांत सेवा कार्यों की योजनाओं से बहुत गदगद दिखे उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन मण्डल का एक माडल क्लब है जो सदैव ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहता है, आगे सौरभ ने कहा कि लायन्स के हौसले बुलंद व जिन्दगी बेहतरीन होती है क्योंकि लायन्स दूसरों के जीवन में खुशहाली लाते हैं । विशिष्ठ अतिथि माया टंडन ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन मण्डल, मल्टिपल व इन्टरनेशनल का एक विशिष्ठ क्लब है जो कि समाज के कम भाग्यशाली लोगों के लिए कार्य करता है। मुख्य वक्ता डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोचे, दूसरों के प्रति दया का भाव रखे, और ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा इंसान को सफलता प्रदान करते हैं,
अन्त में आभार मनोज चतुर्वेदी ने वयक्त किया । संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया, इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश टंडन, संगीता गुप्ता, गोपीचंद साहू, डा अजीत कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, कैबिनेट सचिव आशेष श्रीवास्तव, कैबिनेट कोषाध्यक्ष अनिल पाण्डेय, शत्रुधन मौर्य, पंकज जायसवाल, महेन्द्रनाथ सेठ, संजीव गुप्ता, पी के सिह, संतोष गुप्ता, शिवराम साहू मनीष गुप्ता सुधीर भल्ला, राजीव सेंगर, राजेन्द्र गुप्ता, मिदहत फात्मा गीता गुप्ता, कविता वर्मा, अल्का साहू, कल्पना सिंघानिया, आदि उपस्थित रहें,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें