जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीताजंलि का 51वें ऋतु अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह दिनांक 24 जुलाई को गोकुल घाट, पुरानी बाजार पर सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि मा. गिरीश चन्द्र यादव (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0), विशिष्ठ अतिथि-डा. जान्हवी श्रीवास्तव (असि0 प्रोफेसर पूर्वान्चल विश्व विद्यालय जौनपुर) ने हरिशंकरी वाटिका (पापड़, पीपल, बरगद) का वृक्षारोपण किया और समारोह का शुभआरम्भ अतिथियों, विशिष्ठ द्वारा राष्ट्रगान रचयिता/नोबेल पुरस्कार विजेता ठा0 रविन्द्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पित/पुष्पाजंलि किया गया। समारोह के प्रथम चरण में मंचासीन अतिथियो को अध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ल स्वागत किया। महामंत्री अमन सहगल माल्यापर्ण एवं अंगवस्त्र एवं कार्यक्रम संयोजक शशी श्रीवास्तव ‘एडवोकेट’, ने मुख्य अतिथि मा. गिरिश चन्द्र यादव जी को स्मृतिचिन्ह् देकर मंच पर अभिवादन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ल ने विशिष्ठ अतिथि डा. जान्हवी श्रीवास्तव जी को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह् भेट किया। सामारोह के द्वितीय चरण में गोकुल घाट मन्दिर प्रागण की व्यवस्था/साफ-सफई और अपना पूरा जीवन मन्दिर को समर्पित कर कर रहे है श्री हीरालाल मौर्य, एवं श्री जवाहरी लाल यादव जी को मुख्यअतिथि अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । सामारोह के तृतीय चरण में मुख्यतिथि को माल्यापण संस्था पूर्व अध्यक्ष- रामनारायण सेठ ‘मामा’’ गोतम सोनी, रामप्रताप सोनी, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी एवं पदाधिकारी राकेश सेठ, अमरनाथ मोदनवाल, रूपनारायण माली (उपाध्यक्ष),राम सुभग सेठ , कोषाध्सक्ष-पवन सोनी, सन्दीप सोनी, प्रदीप साहू, लवकुश सोनी,सूरज केशरी, राहूल सेठी आनन्द यादव एवं विरिष्ठ सदस्य-गोपाल दास विश्वकर्मा,प्रमोद साहू, प्रेमदर्शन विश्कवर्मा, विनोद मोदनवाल, विनोद पाठक और नवचयनित सदस्य आशिष गुप्ता ‘आशू, एवं गणेश मोदनवाल के अन्य पदाधिकरी ने माल्यार्पण किया एवं कार्यक्रम में उपस्थिति सारिका सोनी ने विशिष्ठ अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि गीताजंलि एक श्लाघनीय मंच है जहाँ एक ओर यह संगठन समाज में रचनात्मक , साहित्यक, सास्कृतिक, धर्मिक क्षेत्रो में कार्य करने वाले विभुतियों को सम्मानित करने का कार्य करती है। इससे अन्य संस्थाओं को भी संदेश लेना चाहिए।
अतिथियो का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ल एवं संयोजक शशी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र देव विक्रम ने किया । समारोह की सफलता में का महत्वपूर्ण योगदान संजय सेठ ;जेब्राद्ध नगर अध्यक्ष दक्षिण-अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष उत्तरी-विकाश शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, अजय सिंह, डा0 कमलेश निषाद, विजय बागी, सुधीर साहू, शैलेन्द्र निषाद, नारायण चौरसिया, अतुल जायसवाल, शिवनाथ पाठक, अभिषेक श्रीवास्तव ने अन्यगणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें