- रोटरी अंतरराष्ट्रीय पटल पर आम जनमानस के जीवन को सुगम बनाने हेतु कार्यरत है
- निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव मनीष चन्द्रा ने वर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं सचिव सुजीत अग्रहरी को रोटरी का कार्यभार सौपा
- रोट्रेक्ट अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता को अधिकारिक सर्टिफिकेट प्रदान किया।
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा वर्ष 2022- 23 के लिए अध्यक्ष व नयी कार्यकारिणी हेतु शपथ ग्रहण समारोह का वाजिदपुर तिराहा स्थित सिद्धार्थ उपवन में भव्य आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित संस्थाध्यक्ष रोटेरियन अनिल गुप्ता को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन सुनील बंसल द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर श्री संतोष कुमार की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, पदारोहण अधिकारी, विशिष्ट अतिथि, निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह, निवर्तमान सचिव मनीष चन्द्रा, रोटेरियन राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता, संदीप पाण्डेय, रविकांत जायसवाल आदि ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव मनीष चन्द्रा द्वारा रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा वर्ष 2021-22 में किए गए सेवा कार्य के लेखा-जोखा पटल के समक्ष प्रस्तुत किया तथा निवर्तमान अध्यक्ष रो नवीन सिंह ने अपने उद्बोधन में वर्ष भर के अपने कार्यों के अनुभव को भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपने स्वीकृति उद्बोधन में कहा कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय पटल पर आम जनमानस के जीवन को सुगम बनाने हेतु कार्यरत है और उसी अंतरराष्ट्रीय संस्था का हिस्सा होने के नाते रोटरी क्लब जौनपुर भी आम जनमानस की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए चुने गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य तौर पर मातृत्व व शिशु कल्याण से संबंधित निशुल्क कार्यशाला तथा महिलाओं के लिए ज्वलंत समस्या का रूप ले रही सर्वाइकल कैंसर हेतु निःशुल्क टीकाकरण के विषय पर कार्य करने की योजना बताई, जिसमें आम जनमानस का भी सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर युवाओं को सेवा कार्य करने की प्रेरणा देने के लिए रोटरी क्लब की शाखा रोट्रेक्ट क्लब के गठन की घोषणा निवर्तमान अध्यक्ष, सचिव तथा रोट्रेक्ट चेयरपर्सन विवेक सेठी द्वारा रोट्रेक्ट अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता के नेतृत्व में की और रोट्रेक्ट अध्यक्ष को अधिकारिक सर्टिफिकेट प्रदान किया। वरिष्ठ रोटेरियन राकेश कुमार श्रीवास्तव ने समस्त रोटरी पदाधिकारियों को शुभ आशीष प्रेषित करते हुए रोटरी क्लब के 58 वर्ष के इतिहास के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
पदाग्रहण अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट सुनील वंसल ने रोटरी क्लब इंटरनेशनल के राष्ट्रीय कार्यों के बारे में सिलसिलेवार विवरण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी ने रोटरी के कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि श्रीमती माया टंडन ने बताया कि रोटरी एकमात्र ऐसी संस्था है जिस पर मानव सेवा के कार्यों के लिए भरोसा किया जा सकता है तथा विगत कई वर्षों में रोटरी को आम जनमानस हेतु बेहतर सेवा भावना से लगे रहकर कार्य करते हुए देखा गया है। समारोह का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अमित पांडेय तथा उपाध्यक्ष रोटेरियन विशाल गुप्ता ने सफलतापूर्वक किया। संस्था के सचिव सीए सुजीत अग्रहरी ने उपस्थित सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, संजय जायसवाल, श्याम वर्मा,आशीष चौरसिया, जैनुल आबदीन, ज्ञान प्रकाश तिवारी,फहीम अहमद, राजीव कुमार साहू, अमित गुप्ता, डॉ अजय पांडेय, आशीष गुप्ता, कपिल गुप्ता, संजय अस्थाना, दिलीप शुक्ला, मोहम्मद मुस्तफा, ब्रहमेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, नारायण चौरसिया, अजय गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता पत्रकार, घनश्याम साहू, स्वतंत्र साहू, संजय गुप्ता एडवोकेट, सहित तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें