डाक्टरों को किया सम्मान : लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

डाक्टरों को किया सम्मान : लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज

शारदा प्रवाह, जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णू सहाय जी ने अपने नये कार्यकाल के पहले दिन ही डाक्टर्स डे एवं सी .ए. डे के अवसर पर डाक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। जिसमें डा. अनिल कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल जौनपुर , डॉ. अंजू कन्नौजीया आशीर्वाद  हॉस्पिटल डॉ. अभिषेक मिश्रा ॐ साई बाल चिकत्सालय वरिष्ठ चिकित्सकों को अंगवस्त्रम, बुके, एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जय किशन साहू ने कहा डॉक्टरों ने जिस मुस्तैदी से इस कारोना काल में अपनी भूमिका निभाई वह सराहनीय है। डा. अनिल कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल जौनपुर ने कहा कि हमारे हॉस्पीटल की पूरी टीम ने करोना काल मे बेहतर किया जिससे हम डॉक्टर को किसी भी काम मे कोई कठिनाई नही हूई जिसमे विशेष रूप से फर्मासीस्ट, वार्ड बॉयज़, नर्सेस व सफाई कर्मी रहे।
सी. ए. डे के अवसर पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए सतेन्द्र कुमार गुप्ता, सीए राकेश सिंह, सीए अमित गुप्ता को  बुके, अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णू सहाय  ने कहा कि हम लोगों का सारा हिसाब किताब अगर सीए नहीं होते तो कर पाना संभव नहीं होता। सीए ना हो तो कोई भी व्यापार सुचारू रूप से नहीं चल सकता जिस प्रकार एकाउंटिंग जटिल होती जा रही है वहां सीए की आवश्यकता बहुत अहम है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, संजय जायसवाल, संजय बैंकर , कौशल त्रिपाठी, मनीष मौर्या , राजीव गुप्ता, हाफिज शाह,  दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव देव आनन्द  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad