जलसंरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान कर रोटरी ने किया नए सत्र का शुभारंभ - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

जलसंरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान कर रोटरी ने किया नए सत्र का शुभारंभ

शारदा प्रवाह, जौनपुर। रोटरी के नए सत्र का शुभारंभ जनपद के लोहिया पार्क में जनोपयोगी जल संरक्षण एवं संवर्धन जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान के रूप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. अनिल गुप्ता एवं सचिव रो. सुजीत अग्रहरी के कुशल नेतृत्व में हुआ । सत्र के पहले दिवस पर रो. अनिल गुप्ता जी की अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने जनपद के लोहिया पार्क पर हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टर वितरण के साथ जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित किया। अध्यक्ष रो. अनिल गुप्ता जी ने संस्था के सभी सदस्यों एवं जनमानस का स्वागत करते हुए उन्हें यह अवगत कराया की रोटरी के प्रमुख लक्ष्यों में पर्यावरण संरक्षण एक प्रमुख लक्ष्य है और इस संकल्प को हर जनमानस तक पहुंचाने का बीड़ा रोटरी क्लब ने बार बार दोहराया है। अध्यक्ष जी ने यह बताया की इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण रोटरी अंतर्राष्ट्रीय से लेकर हर छोटी इकाई के लिए प्रमुख मुद्दा है और जल संरक्षण एवं संवर्धन पर्यावरण संरक्षण के केंद्र में है। अभी हाल ही में हुए ह्यूस्टन में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री ने इस विषय पर रोटरी पर भरोसा भी जताया था और यह भी अभिव्यक्त किया  था की इस अत्यंत आवश्यक और सामयिक विषय पर वांक्षित लक्ष्य भारतवर्ष रोटरी क्लब के सहयोग से अवश्य प्राप्त करेगा। सचिव रो. सुजीत अग्रहरी जी ने भी इसी क्रम में सभी उपस्थित जनमानस का अभिवादन करते हुए यह बताया की रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 इस सत्र रो. अनिल अग्रवाल जी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम वर्ष भर करेगा और रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई का योगदान अग्रणी रहेगा। 
वरिष्ठ रो. डा. कमर अब्बास ने लोगों को यह जानकारी दी की जल संरक्षण वर्तमान और भविष्य दोनों समय के लिए अतिआवश्यक है और संपूर्ण विश्व के लिए यह एक वैश्विक समस्या है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के एकल प्रयास से संयुक्त रूप मिलकर सामना किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष रो. रविकांत जायसवाल, रो. अमित पांडे एवं रो. के के मिश्र ने नई कार्यकारिणी और अध्यक्ष एवं सचिव को जनोपयोगी कार्यक्रम के लिए साधुवाद और पूरे सत्र के लिए शुभकामना दी। अध्यक्ष रो. अनिल गुप्ता जी ने जल संरक्षण के लिए एक विशेष समिति का गठन भी किया है जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष रो. नवीन कुमार सिंह कर रहे हैं। रो. नवीन ने यह सारगर्भित जानकारी लोगों को दी की पोस्टर के माध्यम से आप सभी को un छोटे-छोटे उपायों को और आदतों में बदलाव को सुझाया गया है जिनसे आप अविश्वसनीय स्तर पर पानी को बचा सकते हैं जैसे, नल को खुला न छोड़ना, शावर का सीमित उपयोग करना इत्यादि। इसके अलावा वर्षा जल संरक्षण से भूगर्भ जल का स्तर बढ़ाया जा सकता है। 
रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य रो. संजय जायसवाल ने बताया की संस्था ने इस सत्र पर्यावरण जागरूकता एवं उपाय के लिए  एक विशेष हेल्पलाइन का प्रबंध किया है जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जा सके और उपायों के बारे में जानकारी दी जा सके। अंत में जनमानस ने  अपने संकल्प को हस्ताक्षर अभियान के साथ दोहराया और सचिव रो. सुजीत अग्रहरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad