भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने जलपान कराया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 3 जुलाई 2022

भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने जलपान कराया

शारदा प्रवाह, जौनपर। लायंस क्लब क्षितिज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णू सहाय जी ने अपने नये कार्यकाल के पहले दिन लायन साथियों के साथ सपरिवार भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का पंजाबी मार्केट में स्वागत किया तथा रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया।  वहाँ  पर देवेश जी वैश्य, डॉली गुप्ता, जय कृष्ण साहू, चेतना साहू,धर्मेंद्र सेठ, किरन सेठ, संजय जायसवाल, शिल्पी जायसवाल,दीपक साहू,चांदनी साहू, अभिषेक गुप्ता, उमा गुप्ता , सीमा सहाय , अजीत सोनकर , दिलीप जायसवाल, संजय गुप्ता, अतुल सिंह आदि  उपस्थित लोगो ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की आरती करके आशीर्वाद  प्राप्त किया।
श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री शशांक सिंह रानू के दवारा लायंस क्लब क्षितिज के निवर्तमान अध्यक्ष जय कृष्ण साहू व वर्तमान अध्यक्ष विष्णु सहाय को श्री जगन्नाथ जी के भव्य स्वरूप का स्मृति चिन्ह दिया गया। उसके बाद ओलंदगंज स्थित निवर्तमान अध्यक्ष जय किशन साहू के प्रतिष्ठान हिचकी चाट ओलंदगंज पर भी रथयात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं को बिस्किट , नीबू पानी व ठंडा पेय पिलाया गया। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम संयोजक संजय जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad