जौनपुर । टी डी एम सी स्कूल में किया गया होनहार छात्रों का सम्मान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 जुलाई 2022

जौनपुर । टी डी एम सी स्कूल में किया गया होनहार छात्रों का सम्मान

जौनपुर। धर्मापुर स्थित, तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज राजेपुर का सी.बी.एस.ई. परिणाम शत प्रतिशत रहा। वर्ष 2021-22 की सी.बी.एस.ई. बोर्ड की दसवीं कक्षा में स्कूल के 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। 
92% अंक के साथ स्कूल की छात्रा अनुपमा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
90% अंक के साथ श्रेया राय द्वितीय व 
85% अंक के साथ प्रज्वल पांडे तृतीय स्थान पर रहे। 
27 छात्रों में 23 ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किया जिसमें 14 बच्चों ने 70% से अधिक अंक अर्जित किया। कोई भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह ने कहा यह हमारे 10 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि हमारे पहले बैच का रिजल्ट शानदार रहा। स्कूल के प्रबंधक श्री दिलीप सिंह ने कहा हमारे 10 साल बेमिसाल थे। हमारी 10 वर्षों की अद्भुत यात्रा का परिणाम अभूतपूर्व रहा वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा हमारी मेहनत ने सफलता का परचम लहरा दिया तथा इसका श्रेय स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को जाता है। एक सादे समारोह में सभी बच्चों को माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर बच्चों को अच्छे परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप सिंह व स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad