जौनपुर : श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं राहुल पाठक महासचिव बनाए गए। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 31 जुलाई 2022

जौनपुर : श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं राहुल पाठक महासचिव बनाए गए।



शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना एवं राहुल पाठक महासचिव बनाए गए।अनिल अस्थाना अध्यक्ष ,राहुल पाठक महासचिव, जनपद की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति की आम सभा की बैठक अध्यक्ष श्री विजय सिंह बागी की अध्यक्षता में जनपद के एक मैरिज हाल के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें आगामी 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ होने जा रहे मां दुर्गा पूजन उत्सव को भव्य एवं विराट स्वरूप प्रदान करने के लिए जनपद के समस्त मां दुर्गा पूजन समितियों के अध्यक्ष /महासचिव आम सभा की बैठक में आमंत्रित किया गया जहां पर दूरदराज ग्रामीण अंचल से आए हुए पूजन समिति के सदस्यों ने एवं शहरी क्षेत्र की पूजन समितियों के सदस्यों ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को भव्य एवं विराट स्वरूप प्रदान करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए साथ ही साथ पूजन समितियों ने अध्यक्ष विजय सिंह बागी से अनुरोध किया कि आगामी आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन से पूजन व्यवस्था से संबंधित जो भी शासन के आदेश आए हैं उसकी संपूर्ण जानकारी जिला प्रशासन से लेने के पश्चात पूजन समितियों को जल्द से जल्द अवगत कराया जाए जिससे एक बार पुन:पुरानी परंपरा अनुसार आयोजन संपन्न हो सके बैठक के अंतर्गत सत्र 2022-2023 वर्षीय अध्यक्ष महासचिव का चयन श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक सदस्य श्री इंद्रभान सिंह इंदू, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्री सोभनाथ आरया, श्री श्रीकांत महेश्वरी, श्री संतोष सिंह, श्री निखिलेस सिंह, श्री अतुल गोपाल मिश्रा, श्री विंध्याचल सिंह, के द्वारा 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर अनिल अस्थाना एवं महासचिव पद पर राहुल पाठक का चयन कर घोंषणा किया गया जिसका स्वागत उपस्थित समस्त पूजन समितियों ने मां की जय घोष के साथ किया नव चयनित अध्यक्ष अनिल अस्थाना ने पूजन समितियों को आश्वस्त किया की पूजन समितियों को पूजन से संबंधित किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने पाएगा श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर की पूरी प्रबंधकारिणी आपकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहेगी और जल्द से जल्द शासन के दिशा निर्देशों से आप सभी को अवगत कराया जाएगा  अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने नव चयनित अध्यक्ष एवं महासचिव को आश्वस्त किया कि मैं और पूरी प्रबंध कारिणी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महान अनुषठान को सकुशल संपन्न कराने का प्रयास करेगी बैठक का संचालन उपाध्यक्ष मनीष देव ने किया आम सभा की बैठक में विशिष्ट सदस्य महेंद्र विक्रम, अरविंद बैंकर, नीरज सिंह, घनश्याम साहू, मोती लाल यादव, राधे कृष्ण ओझा, शशांक सिंह रानू, पराबंधकारिणी के सदस्य लालचंद निषाद ,विजय रघुवंशी, विनय सेठ, विजय गुप्ता, अतुल प्रताप सिंह, महेश जयसवाल, चंदन यादव, चंद शेखर गुप्ता, संतोष मौर्या, दीपक जायसवाल, सनी जयसवाल, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा, मनोज मौर्या, संजय विश्वकर्मा, चंदन यादव, आशीष रावत, रतनदीप निषाद, आलोक वैश्य, पुनीत पंकज बंटी, गौरव श्रीवास्तव ,गणेश साहू,  मनीष गुप्ता उपस्थिति रहे, धन्यवाद महासचिव अनिल साहू ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad