वृहदस्तर वृक्षारोपण पर रोटरी क्लब के प्रयास को सराहा : प्रमुख सचिव - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

वृहदस्तर वृक्षारोपण पर रोटरी क्लब के प्रयास को सराहा : प्रमुख सचिव


शारदा प्रवाह, जौनपुर । प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत मानव सेवा को समर्पित अन्तराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा अध्यक्ष अनिल गुप्ता के कुशल निर्देशन व संयोजक निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह व रोटेरियन सदस्यों के सहयोग से बक्सा ब्लॉक के ग्राम हसरौली स्थित रोटरी क्लब द्वारा सुंदरीकरण कराये गये तालाब पर वृहदस्तर पर पौधरोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी पौधरोपण कार्यक्रम के0 रविन्द्र नायक सम्मिलित हुए । इस अवसर पर प्रमुख सचिव जी ने रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा गोद लिए गए तालाब के सौंदर्यीकरण व बृहद वृक्षारोपण ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण किए गए ओपन जिम की मुक्त कंठ से  सराहना की। रोटरी क्लब जौनपुर ने  कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम व उपजिलाधिकारी हिमांशू नागपाल जी, प्रभागीय वन अधिकारी प्रवीण खरे, खंड विकास अधिकारी बक्सा  सहित ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान व उपस्थित जनसमुदाय से पौधरोपण करवाया व सरकार द्वारा किये जा रहे पौध संरक्षण कार्याे के बारे में अवगत करा कर पौधरोपण व उसके संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हिमांशु नागपाल जी ने रोटरी क्लब जौनपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के दिन जौनपुर में जितने भी पौधरोपण स्थलों का जायजा लिया गया, उसमे यह सर्वश्रेष्ठ है और इसका पूरा श्रेय रोटरी क्लब के सदस्यो को जाता है। संस्थाध्यक्ष रो०अनिल गुप्ता ने भी बताया कि रोटरी क्लब का प्रयास न केवल पौधरोपण तक सीमित है बल्कि उसके साथ साथ उनके संरक्षण पर भी केंद्रित है और संस्था का प्रयास है कि इस तालाब व पार्क को जल्द से जल्द एक रमणीय पारिवारिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि ग्राम्य जीवन को भी इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम संयोजक नवीन सिंह ने पौध संरक्षण हेतु ब्रिकगार्ड की व्यवस्था करवाई व आने वाले दिनों में पार्क की सुरक्षा हेतु पार्क परिसर में गेट इत्यादि की व्यवस्था करने का संकल्प लियाद्यप्रमुख सचिव जी ने इस अवसर पर रोटरी क्लब को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से जोड़ते हुए आग्रह किया कि रेडक्रॉस के सहयोग से आवंटित सैनिटरी नैपकिन को निशुल्क स्तर पर गांव देहात में मौजूद महिलाओं को उपलब्ध कराया जाए व उन्हें स्वास्थ्य पर पड़ने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया जाए और इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद रेडक्रॉस संस्था के अधिकारी व रोटरी क्लब के सदस्य  अमित कुमार गुप्ता जी को जिम्मेदारी  सौंपी व रोटरी क्लब का पूर्ण सहयोग करने का आश्वाशन लिया । 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय, पूर्व अध्यक्ष के के मिश्र, पूर्व सचिव शिवांशु श्रीवास्तव , संजय जायसवाल, जैनुल आब्दीन, ज्ञान प्रकाश तिवारी, ग्राम प्रधान सोनी सिंह, सोनू सिंह इत्यादि ने विशेष सहयोग दिया। संस्था सचिव सुजीत अग्रहरि ने प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि रोटरी क्लब द्वारा यह पार्क 2020-21 के अध्यक्ष रो० के के मिश्र जी द्वारा चिन्हित कर गोद लिया गया था व कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद सदस्यो द्वारा इस पार्क पर सौंदर्यीकरण का कार्य अनवरत चल रहा है। सचिव ने अंत में आये हुए आगन्तुको व संस्था सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad