शारदा प्रवाह, जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने सरकार द्वारा आहूत वृक्षारोपण जनांदोलन में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज लगातार दूसरे दिन वृहद पौधरोपण व संरक्षण का कार्यक्रम सीहीपुर स्थित नीलदीप अकेडमी परिसर में 100 से भी ज्यादा छायादार व शोभाकर प्रजाति के पौधों को लगा कर किया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार या स्वयंसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी नही अपितु यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाये गए पौधरोपण अभियान में प्रत्येक नागरिक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके इस जनांदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इसी क्रम में जन आंदोलन के तीसरे दिन कल प्रत्येक रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी सुविधानुसार कम से कम दो पौधों का रोपण किया जाएगा।
इसअवसर पर नीलदीप अकेडमी के प्रबंधक व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर ने बताया कि यदि हम पर्यावरण संरक्षण को ले कर आज नही सचेत हुए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक भयावह परिदृश्य छोड़ कर जाएंगे और इस संभावना से इनकार नही किया जा सकता कि पर्यावरण क्षरण की वजह बढ़ते तापमान के कारण वैश्विक स्तर पर अन्न व जल संकट उत्पन्न हो जाएगा। कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह जी ने कहा कि आज के दौर में रोटरी क्लब जैसी तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं को स्वयं आगे बढ़ कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन पर लोगो को जागरूक किया जाना चाहिए और इस धरा को हरियाली से अक्षादित करने का सफल प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, कृष्ण कुमार मिश्र, श्याम वर्मा, ज्ञान प्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में सचिव सुजीत अग्रहरि ने विशेषतौर पर नीलदीप अकैडमी के प्रबंधन को इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु जगह प्रदत करने व आये हुए सदस्यो को उनके सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें