श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा ने किया वृक्षारोपण - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 6 जुलाई 2022

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा ने किया वृक्षारोपण

शारदा प्रवाह, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय उपस्थित रहे। 
भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी ने कहा है कि आज 6 जुलाई को पार्टी की जिला इकाई के सभी 24 मंडलों में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी और इसके तहत 1500 से अधिक पौधे लगाये गये, उन्होंने कहा कि प्रत्येक मण्डल में किसान मोर्चा द्वारा 75 पौधे लगाए जाएंगे इस प्रकार सभी 24 मंडलों को मिलाकर कुल 1500 पौधे लगेंगे।
प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने वृक्ष का महत्व बताते हुये बताए कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।
कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाई फाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।
उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, राम सिंह, राहुल दुबे, जिला महामंत्री इंद्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रेम शंकर दुबे, उदित मिश्रा, आकाश मिश्रा, संदीप सिंह, विजय शंकर दुबे, पवन शर्मा, कमलेश, बेनी प्रसाद दुबे प्रधानाचार्य मंजू सिंह बबीता सिंह, विनोद उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, सरोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad