जौनपुर: संस्कार भारती नई कार्यकारणी का गठन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 31 जुलाई 2022

जौनपुर: संस्कार भारती नई कार्यकारणी का गठन


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। संस्कार भारती द्वारा वार्षिक योजना बैठक आज बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम केप्रान्तीय पर्यवेक्षक प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी व श्री दिनेश श्रीवास्तव, प्रान्तीय नाट्य विधा संयोजक व संस्था अध्यक्ष डा ज्योति दास ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुश्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक  का शुभारंभ किर्या और मंच का संचालन श्री ऋषि श्रीवास्तव जी ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से डॉ ज्योतिदास को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें जिला उपाध्यक्ष सुषमा रानी गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अमित गुप्ता अंशु, जिला मंत्री अंकुर मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष राजकमल, उपकोषाध्यक्ष मनीष अस्थाना, आय व्यय निरीक्षक राजेश किशोर , मीडिया प्रमुख विष्णु कुमार एडवोकेट, संगीत विधा प्रमुख सूर्य प्रकाश मिश्र बल्ला गुरु, नाट्य प्रमुख अवधेश जी, नृत्य प्रमुख ज्योति श्रीवास्तव, लोककला प्रमुख विवेक मिश्र वरदान, एवं चित्रकला प्रमुख रविकांत जायसवाल ‘‘कलाविद’’ के नामों की घोषित किया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री सुजीत जी ने इकाई की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेवी शशांक सिंह रानू, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश यादव, संजय अग्रहरि, अरुण श्रीवास्तव, कमलेश आचार्य जी मधुलिका अस्थाना व संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक उपरांत सुरुचिपूर्ण भोजन के साथ सभा समाप्त हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad