जौनपुर : तिराहों एवं चौराहों के सुंदरीकरण में सहयोगी संस्थाओ को सम्मान, रोडवेज तिराहा भी शामिल - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 31 जुलाई 2022

जौनपुर : तिराहों एवं चौराहों के सुंदरीकरण में सहयोगी संस्थाओ को सम्मान, रोडवेज तिराहा भी शामिल



शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम नगर के तिराहों एवं चौराहों के सुंदरीकरण में सहयोगी संस्थाओं को सम्मान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जनपद को साफ सुथरा सुंदर बनाने में जनपद वासियों को सहयोग की आवश्यकता है और प्रत्येक चौराहे को सुंदर बनाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय है, हम इच्छुक लोगों से अपेक्षा भी करेंगे, जिला प्रशासन के साथ जुड़े और ऐसे अच्छे और नेक कार्य में अपना सहयोग दें।  

सम्मानित हुए व्यक्तियों में माँ शारदा शक्तिपीठ के ट्रस्टीगण सत्यप्रकाश, आशुतोष जायसवाल एवं रोहित जायसवाल रोडवेज तिराहा, डॉक्टर राम अवध यादव पचहटिया चौराहा, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना नईगंज चौराहा, डॉक्टर अब्दुल कादिर खान वाजिदपुर तिराहा, गहना कोठी सिपाह तिराहा, अमरावती ग्रुप जेसीज चौराहा, गहना कोठी कुत्तूपुर चौराहा, नगर पालिका परिषद अंबेडकर तिराहा, राहुल मिश्रा वी मार्ट लाइन बाजार तिराहा, नगर पालिका परिषद गांधी तिराहा, बालाजी ज्वेलर्स नखास तिराहा, विनीत सेठ सद्भावना पुल के आगे किले के बगल में, सतीश दुबे पॉलिटेक्निक चौराहा, मनोज अग्रहरि ट्रांजिट हॉस्टल, शशि यादव कुल्हनामऊ कलीचाबाद तिराहा, मां तारा हॉस्पिटल मुरादगंज चौराहा, ईशा हॉस्पिटल, गौरव यादव रहे।

इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad