जौनपुर: लयन्स क्लब की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया अमृत महोत्सव - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

जौनपुर: लयन्स क्लब की महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया अमृत महोत्सव

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान 5 यूपी इंडिपेंडेंट कम्पनी एनसीसी आफिस हुसैनाबाद में सेना के  जवानों के हाथों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन त्योहार मनाते हुए आज़ादी अमृत महोत्सव मनाया, 
   इस अवसर पर 96 व 98 एनसीसी बटालियन एवं 5 यूपी इंडिपेंडेंट कम्पनी के लगभग दर्जन भर सेना के जवानों एवं 50 एनसीसी के कैडेट्स को लायन्स महिलाओं के द्वारा राखी बांधी गई, इन सैनिक जवानों से महिलाओं ने रक्षा का वचन भी मांगा, महिलाएं पारंपरिक सेली थाल सजाकर लेकर आई थी, जिससे जवानों की आरती उतारी गई, उन्हें टीका लगाया गया और हाथ में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया गया, महिलाओं ने सेना के जवानों की लंबी उम्र और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, महिलाओं ने सभी जवानों को राखी बांधी और जवानों ने महिलाओं से आशीर्वाद लिया,  
 संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता व संगीता गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहाँ कि हमारे सेना के जवान जो अपना परिवार व त्योहार आदि छोड़ कर सेवा करते है उन्हें राखी बांधकर हम लोग गौरवान्वित हो रहें हैं, आगे कहा कि  रक्षाबन्धन त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है,  रक्षाबंधन के त्योहार पर देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात सैनिकों की कलाई सूनी न रहे इसके लिए लायन्स क्लब मण्डल की ओर से बार्डर पर भी राखी भेजी गई है,
  इस अवसर पर 5यूपी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के कर्नल आर एस मोनी ने कहाँ कि आज लायन्स क्लब मेन की महिलाओं ने हम लोगो को राखी बांधकर हम लोगों को परिवार से दूर होने की कमी नहीं महसूस होने दिया, उन्होंने कहा कि सेना के जवान बार्डर पर देश की रक्षा करते हैं तथा शहरों में एनसीसी के माध्यम से युवाओं का व्यक्तिगत विकास करते हुए उन्हें एकता व अनुशासन सिखाते हुए एक बेहतर नागरिक बनाते हैं, 
आभार सचिव राजीव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया, संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया,  इस अवसर पर 98 यूपी बटालियन के कर्नल विनेत सिंह नेगी, सुबेदार अनिल शर्मा, राजेश कुमार सिंह, त्रिलोक चन्द्र, हरि सिंह, हवलदार हरिजीत सिंह, व बौधराज सहित संगीता श्रीवास्तव, ज्योति शाह, मृणालिनी श्रीवास्तव, श्रृद्धा, अपूर्वा, अविका श्रीवास्तव लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, नीरज शाह, सृजन शुक्ला, एनसीसी के कैडेट्स आदि उपस्थित रहे,

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad