जौनपुर: मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक कार्यक्रम का शुभारम्भ। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

जौनपुर: मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक कार्यक्रम का शुभारम्भ।

जौनपुर । चुनाव अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड को लिंक करने हेतु आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जनक कुमारी इण्टर कालेज में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय एवं नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
             कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत एवं मतदाता गीत गाकर लोगों को प्रेरित किया। कालेज प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह ने अतिथियों का मार्ल्यापण कर अगंवस्त्रम पहना कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। 
             मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड को लिंक करने हेतु फार्म छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया। छात्राओं ने लिंक करने हेतु प्रेरणादायी रंगोली बनायी। 
              अपर जिलाधिकारी रजनीश राय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के क्रम में मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड को लिंक करने हेतु बीएलओ घर-घर जाकर आधार कार्ड नम्बर एकत्रित करेंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं और सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनावी पाठशाला, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान व समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि इस अभियान की सफलता हेतु जन जागरूकता करते हुए सहयोग करे जिससे सभी मतदाताओं का पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक हो सके। जिनके पास आधार कार्ड नही है वे 14 अन्य विकल्प भी दे सकते है तथा एनवीएसपी पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपने मोबाइल से भी अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। 07 अगस्त 2022 एवं 21 अगस्त 2022 रविवार को आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु सभी मतदेय स्थल पर विशेष अभियान की तिथियां तय है। 
            नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने बताया कि मतदाता बनने के लिए आयोग ने 01 जनवरी के साथ-साथ 01 अपै्रल, 01 जुलाई, 01 अक्टुबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनने की सहुलियत दी है। अतः 01 जुलाई 2022 को जिनकी भी आयु 18 वर्ष पूण हो चुकी हो वे मतदाता बनने हेतु आवेदन करें। 
            कार्यक्रम का संचालन पर स्वीप कोर्डिनेटर मो0 मुस्तफा व विपनेश कुमार श्रीवास्तन ने किया। 
            इस अवसर पर स्वीप कोर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक रमेश सिंह, प्रधानाचार्य डा0 विरेन्द्र प्रताप, सिंह, डा0 अनिल उपाध्याय, सुबाष सिंह, अखिलेश पाण्डेय, ओम प्रकाश शाही, डा0 नासिर खान सहित विजेन्द्र प्रसाद, संजय सिंह, संयुक्तलता श्रीवास्तव, जवाहर सरोज, वीर सिंह, सिखा सिंह एव बीएलओ छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad