लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने हर्ष उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

demo-image

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने हर्ष उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह हिन्दी भवन में मनाया गया, संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, 
  सचिव राजीव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया, इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा वीएस उपाध्याय ने कहा कि आज उन शहीदों को भी याद करने का दिन है जिनके बलिदान से हमें ये आज़ादी मिली है, हमें इसे सजो कर रखना है, इस आज़ादी का आनंद ले, और ये तभी सम्भव है जब आप स्वस्थ रहेगे, इसके लिए आवश्यक है अपनी जीवन शैली को बेहतर बनाये,
  इसके बाद नखास स्थित लायन्स बालाजी तिराहा पर संयोजक महेन्द्र नाथ सेठ व संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने झंडारोहण किया, 
  इस अवसर पर संगीता गुप्ता, डा अजीत कपूर, डा एन के सिंहा, मनोज चतुर्वेदी, डा मदन मोहन वर्मा, अजय आनन्द, लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, अशोक मौर्य, राम कुमार, शत्रुघ्न मौर्य, जीहशम मुफ्ती, संजय सिंघानिया, परमजीत सिंह, नरेश सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, विनय गुप्ता, संजय खान, ममता उपाध्याय, ज्योति कपूर, हेमा श्रीवास्तव, शर्मिला सिंहा, मधु चतुर्वेदी, रेनू आनन्द, मदन गोपाल गुप्ता, राधे रमण जयसवाल, राकेश जयसवाल, रंजीत सिंह, नीरज शाह, गीता गुप्ता, सुधा रानी, रविन्द्र कालरा, नीलू सेठ आदि उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad