जौनपुर : भाजपा और मछलीशहर संगठन की प्रभारी मंत्री के साथ परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 अगस्त 2022

demo-image

जौनपुर : भाजपा और मछलीशहर संगठन की प्रभारी मंत्री के साथ परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई

Techno%20Creation%20Consultants001

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । भाजपा जौनपुर और मछलीशहर संगठन की प्रभारी मंत्री के साथ परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुईभारतीय जनता पार्टी की जिले और मछलीशहर की सयुक्त रूप से प्रभारी मंत्री संजीव गौंड से पहली परिचयात्मक व संगठनात्मक बैठक का आयोजन शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय शीहीपुर में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

बैठक का शुभारंभ भाजपा के महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं राष्ट्रगीत के साथ बैठक विधिवत प्रारंभ हुई। बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर गहन चितन हुआ। जिले में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । इसके पहले मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने स्वागत किया। मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया एवं जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि संजय गौड़ ने कहा कि हम लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं क्योंकि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो की हम सभी ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं जिसमें राष्ट्र प्रथम है। हमें जो पार्टी के द्वारा जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए एवं पार्टी के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। 

जिले की परिचयात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सभी आये हुये पदाधिकारियों का स्वागत, अभिवादन करते हुए कहां कि आप लोगों को जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए भारतीय जनता पार्टी में अंतिम छोर के कार्यकर्ता का विकास निहित होता है जबकि कांग्रेस मे 1947 से एक ही परिवार नेतृत्व कर रहा है।

जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने आये हुये अतिथि और भाजपा पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने की। 

उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, मनोज दुबे, मेहीलाल गौतम, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सुरेंद्र सिंघानिया, संतोष सिंह, संदीप सरोज, बृजेश सिंह, रमेश यादव, बृजनारायन दुबे, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, अभय राय, अवधेश यादव, जयेश सिंह, राजेश सोनकर, महेंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, विपिन द्विवेदी, आमोद सिंह, रोहन सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह, दिव्यांशु सिंह, अखिल सिंह, सुरेश धुरिया, अजय सरोज, इन्द्रसेन सिंह, विनीत शुक्ला, अवधेश सोनकर, शिवम पाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad