जौनपुर। जायसवाल क्लब के तत्वाधान में सब्जी मंडी स्थित जायसवाल धर्मशाला में डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉक्टर जायसवाल के जीवन एवम् कृतित्व को याद करते हुए श्री अनिल जायसवाल "हरि ओम " ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया, उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए। सुनील कुमार गुप्ता बहादुर ने कहा की वह एक महान इतिहासकार शिक्षा शास्त्री, बैरिस्टर साहित्यकार व मुद्रा शास्त्री थे। आशुतोष जायसवाल ने उन्हें एक महान शिक्षाविद कहते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। राधेरमण जायसवाल अध्यक्ष , उद्योग व्यापार मंडल ने समाज को उनके योगदान की चर्चा किया। शरद जायसवाल एडवोकेट ऑडिटर दीवानी बार, जौनपुर ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही, केके जायसवाल खेतासराय ने डॉक्टर जायसवाल को देश और समाज का गौरव बताया ,कहा कि भारत सरकार द्वारा उन पर डाक टिकट जारी किया गया है। हेमंत जायसवाल ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधान चंद्र जायसवाल एडवोकेट, सत्य प्रकाश जायसवाल सत्तन जी, दया शंकर, रोहन जायसवाल जायसवाल श्री रमेश चंद जायसवाल, संजय जायसवाल, रजत जयसवाल, सतीश चंद्र जायसवाल, संदीप जयसवाल, गिरीश जायसवाल, सुग्रीव जायसवाल, दिनेश जी आदि लोग उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता ओम प्रकाश जायसवाल प्रबंधक इंटर कॉलेज सुदनीपुर ने किया तथा संचालन महामंत्री श्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया । अंत में जायसवाल क्लब के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।
Post Top Ad
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022
Home
Unlabelled
जौनपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल
जौनपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें