* अफजल इलाहाबादी व रमिस जौनपुरी ने देशभक्ति शायरी से लोगों को किया आनंदित।
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रेंड ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट के संयुक्त बैनर तले ‘एक शाम आजाद भारत के नाम’ कार्यक्रम किया गया जहां देश के विभिन्न प्रान्तों के कलाकारों की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम दो चरणों में हुआ। शाम 7 से 8 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद माया टण्डन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, समाजसेवी विवेक मौर्य रहे जिन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात वाजपेयी जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया।इसके बाद 8 से 9.30 बजे तक देशभक्ति शीर्षक पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, डा. अंकिता राज रहीं जिन्होंने मुम्बई, दिल्ली, राजस्थान, असम, लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़ के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखते हुये उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शायर अफजल इलाहाबादी एवं रमिस जौनपुरी ने देशभक्ति शेर-शायरी से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं रविंद्र सिंह ज्योति ने एक शाम आजाद भारत के नाम टाइटल सांग प्रस्तुत किया। कलाकारों की श्रेणी में आशीष माली, पारूल नन्दा आदि ने देशभक्ति प्रस्तुति की। नगर पालिका परिषद की ओर से अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में जनजागरूकता हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का कार्यक्रम हुआ। अतिथियों का आभार दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजक सलमान शेख एवं जान्हवी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर इन्द्रभान सिंह, शकील अहमद, डा. एसके सिंह, राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डा. अजीत कपूर, सूरज सेठ, डा. मधुकर तिवारी, अमित गुप्ता, डा. संदीप पाण्डेय, डा. मनोज वत्स, राहिल शेख, सूर्य प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुन्ना ओझा, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया, राजकुमार सिंह, उर्वशी सिंह, चारू शर्मा, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, डीके जायसवाल, विवेक सिंह, अनुराग तिवारी, बबलू दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें