जौनपुर। परम् श्रद्धेय पूर्वांचल वंदनीय बाबू राधेश्याम गुप्त (जायसवाल ) संस्थापक श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर मंदिर) जौनपुर जी की पुण्यतिथि बड़े भव्य रूप से मनाया गया। रोडवेज स्थित तिराहा का नव-निर्माण एवं नामकरण माँ शारदा तिराहा जो राधेश्याम गुप्त फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर मंदिर) जौनपुर ने कराया।
पुण्यतिथि के अवसर पर नव-निर्मित तिराहे का लोकार्पण माननीय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) श्री रजनीश राय, उप जिलाधिकारी सुश्री ज्योति सिंह, डा. पी.सी. विश्वकर्मा जी लोकार्पण में उपस्थित रहे।
मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी- सत्य प्रकाश गुप्त (एडवोकेट, हाईकोर्ट मुम्बई) एवं ट्रस्टी/प्रबंधक- आशुतोष जायसवाल जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुण्यतिथि पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आम जन-मानस ने प्रसाद ग्रहण किया। सम्मानित जनों में सामाजिक और धार्मिक समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, संजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, रमाकान्त जायसवाल (कवि), सुशील जायसवाल, नितिन जायसवाल, विनीत जायसवाल, रोहित जायसवाल तथा मंदिर परिवार के सदस्यों की भागीदारी रही।
ट्रस्टी-रविकान्त जायसवाल (कलाविद) ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें