जौनुपर। बीते दिन 11 सितंबर को जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर की लाइन बाजार स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में श्री दुलारे लाल जायसवाल जी मास्टर साहब के विलंब से आने के कारण, श्री अशर्फीलाल जायसवाल की अध्यक्षता में दिन में 2:00 बजे प्रारम्भ हुई, जिसमे यह अवगत कराया गया कि विगत प्रबंध कारिणी समिति का कार्यकाल सितंबर 2020 में समाप्त हो गया है। विगत प्रबंध कारिणी समिति कालातीत हो गई है। समिति द्वारा साधारण सभा की कोई बैठक पिछले 5 वर्षों में आहूत नहीं की गई। समिति के बाय लॉज के अनुसार न तो तो समय अंतर्गत चुनाव कराया गया न हीं सोसाइटी का नवीनीकरण कराया गया। संस्थापक सदस्यों की श्री दुलारे लाल जायसवाल जी मास्टर साहब की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2 सितंबर 4 सितंबर एवं 6 सितंबर की बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों / सदस्यों को बुलाया गया कि उनमें से अधिकांश पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग नहीं लिया। इस संबंध में संस्थापक मंडल द्वारा बाय लाज में प्रदत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री अशर्फी लाल जायसवाल को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया जाता है तथा उनके सहयोग के लिए 9 लोगों की एक समिति बनाई गई जिसमे श्री आशुतोष जायसवाल, श्री सुरेंद्र जायसवाल, श्री राकेश जायसवाल मछली शहर, श्री कृष्ण कुमार जायसवाल खेतासराय, श्री राधे रमण जायसवाल, श्री ओम प्रकाश जायसवाल सुदनीपुर, श्री जयप्रकाश जयसवाल उर्दू बाजार, श्री पवन जायसवाल रहेंगे। संस्थापक मंडल द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया कि 2017 की वैध मतदाता सूची को अंतिम रूप प्रदान करते हुए उसके आधार पर चुनाव की कार्यवाही 1 माह के अंदर सुनिश्चित कराएं। कार्यकारी अध्यक्ष को यह अधिकार होगा कि वह अपने सहयोग के लिए अन्य सदस्य को विशेष रूप से आमंत्रित कर सकते हैं। इस अवसर पर सर्व श्री ओम प्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि, शाहगंज ।श्री सियाराम जायसवाल मछली शहर, श्री प्रेम नारायण जायसवाल शाहगंज, श्री राकेश जायसवाल एवं श्री शत्रुघ्न जायसवाल मछली शहर,श्री बृजेश जायसवाल केराकत, श्रीमती संगीता जायसवाल, शाहगंज श्री छोटेलाल जयसवाल मड़ियाहूं, श्री दुलारे लाल जायसवाल मास्टर साहब , श्री दिनेश जायसवाल मियांपुर,श्री संतोष जायसवाल , श्री श्रवण जायसवाल, श्री पवन जायसवाल, श्री पीयूष जायसवाल, श्री अशोक जायसवाल वाजिदपुर,श्री आशुतोष जायसवाल श्री अनिल जायसवाल रामदयाल गंज, श्री दीपक जायसवाल, सभासद, श्री हेमंत जायसवाल, श्री राजकुमार जायसवाल, श्री अनूप गुप्ता पूर्वांचल, श्री रजत जायसवाल ,श्री रमेश जायसवाल, श्री ओम प्रकाश जायसवाल पूर्वांचल ,श्री राजेश जायसवाल मुन्ना, श्री राकेश जायसवाल, श्री उमेश जायसवाल, श्री राजेश जायसवाल श्री गुलाब चंद जायसवाल,खरका,आदि लोग उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और शीघ्र चुनाव कराए जाने पर जोर दिया।
Post Top Ad
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
Home
Unlabelled
जौनुपर: जायसवाल समाज सेवा समिति की तत्कालीन प्रबंध कारिणी समिति भंग, अशर्फी लाल जायसवाल नये कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये
जौनुपर: जायसवाल समाज सेवा समिति की तत्कालीन प्रबंध कारिणी समिति भंग, अशर्फी लाल जायसवाल नये कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें