जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर रक्तदान एवं मोदी जी के जीवन पर तस्वीरों की प्रदर्शनी व चलचित्र दिखाए गए - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 17 सितंबर 2022

जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर रक्तदान एवं मोदी जी के जीवन पर तस्वीरों की प्रदर्शनी व चलचित्र दिखाए गए

■ तस्वीरों में उकेरा प्रधानमंत्री मोदी का जीवन, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, विधायक और जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

■ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दी राज ऋषि की संज्ञा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने भी किया गुणगान

■ फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म रही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

■ भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में युवाओ ने किया रक्तदान

जौनपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा ने अनूठे अंदाज में मनाया इस अवसर पर जिला मुख्यालय में उनके व्यक्तित्व, राजनीतिक कौशल और उपलब्धियों को साझा किया गया। जिला मुख्यालय पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पीएम मोदी के सेवा भाव के व्यक्तित्व को राज ऋषि की संज्ञा दी। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भी मोदी के राजनीतिक जीवन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व का बखान करना सूरज को दीपक दिखाने के बराबर है। पीएम मोदी के मूल मंत्र के आधार पर भ्रष्टाचार उन्मूलन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाध्यक्ष ने मोदी के चित्रों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया उनके बचपन से लेकर पीएम बनने तक की यात्रा को दिखाया गया। 
नगर पंचायत बदलापुर में तहशील सभागार बदलापुर में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही देश प्रगति के रास्ते पर जा रहा है। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अब तक दर्जनों जनमानस से जुड़ी हुई योजनाओं को लागू कराया है जिसका सीधा-सीधा लाभ आम जनता हो रहा है। इसी तरह गुरुकुल पब्लिक स्कूल, जंघई रोड मुंगराबादशाहपुर में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने उद्घाटन किया उन्होंने उनके कृतित्व पर चर्चा करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार द्वारा हमारी बहादुर सेना के नेतृत्व में पाकिस्तान में घुसकर लक्षित हमले किए गए और पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया गया कि हिन्दुस्तान अब पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगा। कश्मीर में भी अब तक भारतीय सेना द्वारा दर्जनों बड़े आतंकवादियों को मार गिराया गया है। कश्मीर में अलगाववादियों पर भी टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शिकंजा कसा हुआ है। ये वे लोग हैं, जो कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से पैसा लेते रहे है।
भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जौनपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. विशाल रक्तदान शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह उपस्थित रहे।

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे किया गया इस शिविर में दोपहर 3 बजे तक रक्तवीरों के द्वारा रक्तदान किया गया।भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्वतंत्र राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव पूर्व विधायक हरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु द्वारा रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं, काफी हर्ष का विषय है कि युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। रक्तदान एक महादान है रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी भी बचाई जा सकती है, उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां लोगों में बनी हुई हैं उन बुराइयों को छोड़कर चिकित्सक की सलाह पर हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उक्त अवसर पर भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad