जौनपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त उपचाराधीन क्षय रोगी को गोद दिलाते हुए उनको पोष्टिक अहार उपचार की अवधि तक प्रदान किए जाने हेतु जनपद में निःश्रप मित्र चयन समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्री सभागार में बैठक आयोजित की गई । टीवी रोगियों के गोद लिए जाने के क्रम में जिला टीवी स्टाक फोर्स के उपस्थित अधिकारियों के साथ टीवी कार्यक्रम प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी संस्थाओं का स्वागत कर सभी से टीवी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया। जिसमें समय-समय पर उन पर निगरानी रखने के लिए कहां है। रोगी समय समय पर दवाइयों के साथ पौष्टिक आहार ले रहे या नहीं। हर 6 महीने पर निगरानी व संस्थाओं की देखरेख में हो।
आगामी 30 सितम्बर 2022 को लीलावती अस्पताल में टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम जनप्रतिनिधि की उपस्थित में आयोजित होगी । इस कार्यक्रम में _ प्रशासन की तरह से अन्य नए रोगियों को गोद लेने व समाजसेवी सस्थाओं को सम्मान दिया जायेगा।
इस बैठक में उपस्थित डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ आर सिंह, डॉक्टर मनोज वत्स, डॉ अंजू , डॉक्टर आर बी सिंह डॉक्टर संदीप पांडे, उर्वशी सिंह, डॉ विमला, रविकांत जायसवाल, सैयद मुस्तफा, विष्णु सहाय, संदीप गुप्ता, पवन जायसवाल की भागीदारी 14
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें