जौनपुर:भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समूह गान में बी आर पी इंटर कालेज को प्रथम स्थान जनककुमारी को द्वितीय एव राज कॉन्वेंट की तृतीय स्थान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 26 सितंबर 2022

जौनपुर:भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समूह गान में बी आर पी इंटर कालेज को प्रथम स्थान जनककुमारी को द्वितीय एव राज कॉन्वेंट की तृतीय स्थान


शारदा प्रवाह .कॉम पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.


जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव  द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज कन्हईपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज अजय श्रीवास्तव जी एव विशिष्ट अतिथि द्वय डॉ मनमोहन श्रीवास्तव, डॉ रामनारायण सिंह द्वारा भारतमाता एव स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प एव  दीप प्रज्वलन के बाद वंदेमातरम गीत से हुआ। अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा  परिषद द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बच्चो के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य चेतना के स्वर पुस्तक से आयोजित किया जाता है। प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरी  द्वारा प्रतियोगिता के नियम के बारे में जानकारी दी। ततपश्चात सावित्री कॉन्वेंट स्कूल,तारा कॉन्वेंट, जनककुमारी इंटर कालेज, राज कॉन्वेंट, बी आर पी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाबी देवी इंटर कॉलेज, के पी पांडेय इंटर कालेज, सेंट मेरी,एव ऋषिकुल अकाडमी के बच्चो द्वारा हिंदी एव संस्कृत में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में आये डॉ जी सी चौबे जी,,डॉ दलसिंगार सिंह जी,ज्योति श्रीवास्तव जी एव शैली गगन ने बी आर पी इंटर कॉलेज को प्रथम घोषित किया।द्वितीय स्थान पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज एव तृतीय स्थान पर राज कॉन्वेंट स्कूल की घोषणा की।सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एव प्रसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज अजय श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। बिशिष्ट अतिथि डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि बच्चो के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।आगे संस्था द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि डॉ रामनारायण सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम सराहनीय है जहाँ भी जरूरत हो हम हमेशा उपलब्ध है। इस अवसर पर बी आर पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष सिंह,प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल,विद्यालय प्रधानाचार्य उदयराज सिंह  इत्यादि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आये अध्यापक गण मानिक चन्द्र सेठ,संजय सेठ जेब्रा, परिषद के सभी परिवार पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक,मीडिया प्रभारी शिव गुप्ता,महिला संयोजिका बबिता जायसवाल, निशा गिरी,स्वेता अग्रहरि, मीनू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद साहू, सतेंद्रअग्रहरि अग्रहरी रमेशश्रीवास्तव, कार्यक्रम  संयोजक पंकज सिन्हा एवं अशुतोष सिंह,  प्रदीप श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव पूनम श्रीवास्तव गणेश साहू संजय अस्थाना पंकज सिंह संतोष अग्रहरि, महेंद्र चौधरी दिलीप सिंह , अतुल सिंह डॉ गौरव मौर्या राजेन्द्र निगम, दिवाकर गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव ज्योति श्रीवास्तव अजय गुप्ता सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रमुख डॉ संदीप पांडेय ने किया। सचिव दिलीप जायसवाल  ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad