जौनपुर: मैहर देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी पूरी, शान्ति पूर्वक दर्शन करने की अपील - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 24 सितंबर 2022

जौनपुर: मैहर देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी पूरी, शान्ति पूर्वक दर्शन करने की अपील


शारदा प्रवाह .कॉम पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.


जौनपुर। मैहर देवी मंदिर से विख्यात श्री माँ शारदा शक्तिपीठ परिसर में 9 दिवस नवरात्रि के हर दिन देवी की पूजा, आराधना और मंत्र जाप किया जायेगा। नवग्रहों के साथ गौरी गणेश व नव देवी का अवाहन कर नवरात्रि में मां की पूजा-आराधना करने के लिए शक्तिपीठ द्वारा पूरी  तैयारियां हो गयी है। शारदीय नवरात्रि का आरंभ 26 सितंबर से समापन 5 अक्टूबर को होगा। शक्तिपीठ के पुजारियों के अनुसार नवरात्रि के इस नौ दिनों को धार्मिक दृष्टि से बेहद ही शुभ  माना जा रहा है। 9 दिनों तक मां के भक्त उपवास रखते हुए प्रतिदिन मां के दर्शन हेतु शक्तिपीठ में आकर आराधना, पूजा-पाठ और मंत्रों का जाप करते रहें। ऐसा करने से विशेष तरह की मनोकामना पूरी होगी।  मां शारदा का आशीष प्राप्त होगा।

पुजारियों के अनुसार कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त  26 सितंबर, प्रातः 06:11 मिनट से प्रातः 07:51 मिनट तक एवं अभिजीत मुहूर्त 26 सितंबर, प्रातः 11:49 मिनट से 12:37 मिनट तक। शारदीय नवरात्रि पर बनेगा दो शुभ योग पहला शुक्ल योग और दूसरा ब्रह्म योग। शक्तिपीठ के ट्रस्टीगण  व प्रबंधकारिणी सत्य प्रकाश जायसवाल, रविकान्त जायसवाल, आशुतोष  जायसवाल, सुशील जायसवाल एवं रोहित जायसवाल ने कहा है दर्शन करने वाले भक्त जनों को दर्शन करने में कोई असुविधा नहीं होगी। प्रातः काल 5:30 बजे माँ शारदा का श्रृंगार व आरती से दर्शन प्रारंभ होगी। शक्तिपीठ में सुरक्षा की दृष्टी से सीसीटीवी कैमरे लगे हैै। प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती रहेगी। स्वच्छ पीने के लिए पानी व साफ-सुथरा वातावरण से  सुखद अनुभूति होगी। शक्तिपीठ प्रबंधन दर्शनार्थियों से अपील करता है कि माँ के दर्शन-पूजन करने के लिए भारी संख्या में आएं पर एक दूसरे से दूरी बनाकर ही दर्शन करें। अनुशासन का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad