जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा आयोजित 27 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह नगर के साहू धर्मशाला सभागार में रविवार को देर शाम संपन्न हुआ, जिसमें साहू समाज के प्रतिभाशाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के शिक्षार्थियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सार्थक योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, मुख्य अतिथि आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आजमगढ़, डॉ रसिकेश पूर्व विभागाध्यक्ष एचआरडी, पू वि वि, जीत लाल गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी मिर्जापुर, डॉ प्रतिभा गुप्ता (प्रोफेसर) राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, पूर्व सीडीओ राधेश्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता तथा संस्था के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजाद भगत सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास के लिए भी मुख्य सूत्र का कार्य करती है। मुख्य वक्ता डॉ रसिकेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे एक मानवीय पूंजी है, जिनके विकास के लिए अभिभावकों को भी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ प्रयास करना चाहिए।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि जीत लाल गुप्ता व डॉ प्रतिभा गुप्ता, डॉ चंद्र सेन गुप्ता आदि ने अपने उद्बोधन से भविष्य के कर्णधार बच्चों को मार्गदर्शन संदेश दिया।
समारोह में इंटरमीडिएट की जनपद टॉपर सिद्धि साहू, हाई स्कूल के जनपद टॉपर आदित्य कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान शुभम गुप्ता के शुभ मंगलम डांस क्लास के बच्चों एवं नित्या साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस समारोह में 10 नए सदस्यों ने साहू कल्याण समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।
समारोह का संचालन अरविंद बैंकर एवं संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया तथा स्वागतध्यक्ष प्रशांत कुमार गुप्ता एडवोकेट (जीएसटी) ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महामंत्री संजय गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश साहू, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, राजेश गुप्ता पत्रकार, विजय गुप्ता अध्यापक, घनश्याम साहू, स्वतंत्र कुमार साहू, प्रदीप कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, योगेश साहू, सिद्धार्थ साहू, लालजी गुप्ता, जयप्रकाश गुप्त, महेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, डॉ अतुल श्याम, आशीष गुप्ता आशु, संजय सेठ, जिया राम साहू, श्रीनाथ गुप्ता एडवोकेट, अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रशांत गुप्ता एडवोकेट, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सुधांशु साहू, राजेश ट्रस्ट के राजेश कुमार, शिव कुमार साहू, संजीव साहू, सत्यनारायण गुप्ता, विभा गुप्ता, सोना बैंकर, आशीष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें