जौनपुर: पुण्य आत्मा की शान्ति हेतु हास्य कलाकार को श्रद्धांजलि, कायस्थ महासभा ने किया शोक सभा - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 24 सितंबर 2022

जौनपुर: पुण्य आत्मा की शान्ति हेतु हास्य कलाकार को श्रद्धांजलि, कायस्थ महासभा ने किया शोक सभा


शारदा प्रवाह आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। कायस्थकुल भूषण सुप्रसिद्ध विश्व स्तरीय हास्य कलाकार एक जिंदादिल इंसान स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव जी की  स्मरण सभा का आयोजन शुक्रवार को सांय 05 बजे कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर  के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

वक्ताओं ने  अपनें प्रिय राजू श्रीवास्तव जी की मधुर स्मृतियों को याद कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की, उनका असली नाम प्रदीप कुमार श्रीवास्तव था पर्दे पर तथा सार्वजनिक मंचों पर वह राजू श्रीवास्तव के नाम से प्रसिद्ध हुए और गजोधर भैया के किरदार को जीवंत किया। मूलत: कानपुर निवासी राजू श्रीवास्तव विगत कई वर्षो से मुंबई के अंधेरी बेस्ट में रहते थे। विगत कई महीनों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली।
   श्रद्धांजलि सभा में अपनें चहेते स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने अपनी श्रधांजली अर्पित कर पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, शशि श्रीवास्तव "गुड्डू" युवा शाखा के विजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव डबलू, सचिन श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad