जौनपुर। युवाओं को सही मार्गदर्शन हेतु रोट्रैक्ट क्लब का गठन, कुँवर शेखर गुप्ता अध्यक्ष एवं कुलदीप यादव सचिव बने। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

जौनपुर। युवाओं को सही मार्गदर्शन हेतु रोट्रैक्ट क्लब का गठन, कुँवर शेखर गुप्ता अध्यक्ष एवं कुलदीप यादव सचिव बने।


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । युवाओं के सामर्थ्य तथा असीम ऊर्जा को सही मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु रोट्रैक्ट क्लब का हुआ गठन। चार्टर प्रेसिडेंट के रूप में तिलकधारी महाविद्यालय के प्राध्यापक कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप यादव तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को प्रथम पदग्रहण एवं शपथ दिलाई गयी तथा उनके दायित्वों से उन्हें रूबरू कराया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि एवं इंस्टालिंग ऑफिसर डिस्टिक्ट 3120 के डिस्ट्रिक्ट रोट्रैक्ट रिप्रेजेंटेटिव सचिन उपाध्याय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर किया। 

युवाओं की अंतरराष्ट्रीय संस्था रोट्रैक्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना, युवाओं को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा हेतु फेलोशिप प्रदान करना तथा युवाओं को उनके सामाजिक दायित्वों से परिचित करा कर उन्हें समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु उन्मुख करने जैसे अन्य सामाजिक कार्य हैं। इस दौरान संगमनगरी प्रयागराज से चलकर आए डिस्ट्रिक्ट रोट्रैक्ट रिप्रेजेंटेटिव सचिन उपाध्याय, रोट्रैक्ट चेयरमैन विवेक सेठी तथा चयनित अध्यक्ष शेखर गुप्ता द्वारा कोषाध्यक्ष के पद पर अनन्या गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह को ज्वाइंट सेक्रेटरी, सत्यम ग्रुप के चेयरमैन, अवनीश राय को उपाध्यक्ष, राज सैनी को डायरेक्टर आफ क्लब सर्विस, रवि गुप्ता को डायरेक्टर आफ कम्युनिटी सर्विस, अरसद खान को डायरेक्टर आफ यूथ सर्विस, शशिकांत को सर्जेन्ट एट आर्म, नवीन शेखर शर्मा को डायरेक्टर इन्टरनेशनल सर्विस, चन्द्रकेतु सिंह को डायरेक्टर प्रोफेशनल डेवलपमेंट, प्रमोद गुप्ता को क्लब एडिटर एवं रामू अग्रहरी, धीरज बिंद, दिव्या मौर्य, प्रियांजलि पाण्डेय, दिव्या पाल, रितिका गुप्ता, दिव्यांशी गुप्ता, साक्षी सिंह, स्वेछा रानी, शिवम श्रीवास्तव, प्रतीक यादव तथा मनीष कुमार को बतौर रोट्रैक्ट सदस्य शपथ 1दिलाते हुए उन्हे उनकी जिम्मेदारियों तथा कार्यों से परिचित कराया। कोर सदस्य के रूप में डॉ अमित सिंह, राजन यादव एवं रत्नेश को नामित किया गया।

      सचिन उपाध्याय ने रोट्रैक्ट क्लब के मिशन व विजन, आगामी वार्षिक कार्ययोजना की रूपरेखा एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में रोट्रैक्ट क्लब की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कुंवर शेखर गुप्ता ने अपने दायित्वों को संभालते हुए सभी को आस्वासित किया कि उनकी कार्य योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास, उनके लिए संभावित करियर से उन्हें रूबरू कराना तथा उसमें आ रही समस्याओं का समाधान करना, उन्हें सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर जरूरतमंद तबके के मदद के लिए उन्मुख करना, तथा इसके अतिरिक्त शैक्षिक एवं स्वास्थ्य जागरुकता अभियान, भारी से भरी मात्रा में रक्तदान और अन्य वो सारे सामाजिक कार्य जो कि समाज को सुदृढ़ बनाने में मददगार हों पर आधारित होगी।

    पद ग्रहण के उपरान्त शिक्षा के द्वारा समाज को सुदृढ़ बनाने में महती भूमिका निभा रही तिलकधारी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष विदुषी प्रोफेसर डॉ वन्दना दूबे, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ चन्द्रलेखा सिंह तथा शिक्षक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गीता सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सचिव सीए सुजीत अग्रहरी, पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कलाविद रविकांत जायसवाल, खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश गुप्ता, अमित पाण्डेय, राजीव साहू, विशाला गुप्ता, भारत विकास परिषद काशी प्रान्त के संयोजक विक्रम गुप्ता, श्याम वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्र, डॉ अजय कुमार दुबे, डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय सेठ एवं अन्य सामाजिक तथा शैक्षणिक संस्थाओ से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad