जौनपुर : प्रदेश स्तर पर रोट्रैक्ट क्लब को मिला दूसरा स्थान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

जौनपुर : प्रदेश स्तर पर रोट्रैक्ट क्लब को मिला दूसरा स्थान

शारदा प्रवाह .कॉम पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.



जौनपुर । समाज के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिपल तत्पर युवा सोच व युवा जोश वाली रोट्रैक्ट क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा  फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं फंड रेजिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक इनर क्लब कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता तथा चंद्रकेतु सिंह, डायरेक्टर आफ प्रोफेसनल सर्वेसज ने अपने अनूठे विचारो से सबको प्रभावित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर , गोरखपुर वारियर्स, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर, रोट्रैक्ट क्लब रायबरेली ,रोट्रैक्ट क्लब प्रयागराज ,इंस्पायरिंग इंडिया क्लब , उदय वीर क्लब , गोरखपुर युवा क्लब के साथ साथ उत्तर प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ ने प्रतिभाग किया। कुँवर शेखर गुप्ता द्वारा फंड रेजिंग के लिए ऐसे उपाय बताए जिससे समाज को योगदान भी दिया जा सके तथा क्लब के लिए फंड भी इकठ्ठा किआ जा सके। शेखर ने कहा कि ऐसे में हम विभिन्न क्षेत्रों युवाओं को नौकरी दिलाने, कम्पनीज को अच्छे मैनपावर की सप्लाई, अनुपयोगी चीजो को पुनः उपयोग में लाने, शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए विभिन्न स्थानो पर वर्कशाप के आयोजन जैसे मुद्दों पर विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा इससे फंड रेजिंग का माध्यम साझा किया। साझा किए गए इन विचारो से सभी प्रभावित होये तथा उन्हे अपने एजेण्डा में शामिल करने का लिए भी कहा। चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि ये ऐसे माध्यम होंगे जिससे हम क्लब के द्वारा हम समाज के युवाओं के लिए रोजगार देने जैसे महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करेंगे। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में आर आई जोनल अम्बेस्डर PDRR अर्जुन देव का सभी क्लब के प्रतिभागियों को बहुमुल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad