जौनपुर । सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावा, के समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में आज एक राष्ट्रीय संगोष्ठी "वृद्धा एक विमर्श" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर अभय प्रताप सिंह (प्राचार्य एo पीo एनo पीजी कॉलेज बस्ती) ने कहा समाज के संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की रही है और आज हमें वृद्धा विमर्श करना पड़ रहा है। हमें वृद्धों की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है वह एकाकीपन से जूझ रहे हैं उनके साथ आत्मीयता रखने की जरूरत है । इस अवसर पर बोलते हुए संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर देवराज सिंह ने भारत में वृद्धों की स्थिति पर प्रकाश डाला और युवा पीढ़ी से उनके अनुभवों से लाभ लेने को कहा। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर यदुवंश कुमार ने भारत एवं विश्व में वृद्धों की समस्या से लोगों को अवगत कराया उन्होंने यह भी कहा कि हम युवा पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए और उनको अपना मार्गदर्शक बनाना चाहिए। महाविद्यालय के उप प्राचार्या प्रोफेसर पुष्पा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक समाज में वृद्धों की समस्या जटिल है। समस्या हमारी पीढ़ी को है तो समाधान हमारी पीढ़ी से ही है ।
वृद्धों में एकाकीपन, निर्बलता, उपेक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या है । वृद्धों ने जगत को बहुत कुछ दिया वे सूखे वृक्ष नहीं, बल्कि वट वृक्ष हैं जिनकी अनेक शाखाएं हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि हमें वृद्धों पर ध्यान देने की जरूरत है। जो उनका आज यह हाल है कल हमारा होगा। हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इन्हें नजरअंदाज ना करें, प्यार दे दुलार दे । कहा जाता है "बूढ़े बच्चे एक समान" इन्हें प्यार दे स्नेह दे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आशुतोष गुप्ता, प्रोo पुष्पा सिंह, प्रोo मुक्ता राजे, डॉo राज बहादुर यादव, डॉo योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉo अरविंद कुमार सिंह, डॉo विकास सिंह, डॉo रविकांत सिंह, डॉo शिव कुमार यादव, डॉo, शिव प्रताप सिंह, डॉo नितेश यादव, डॉo तारकेश्वर सिंह, डॉo राघवेंद्र कुमार, डॉo मनोज कुमार सोनकर, डॉo संजय कुमार शर्मा, डॉo संजय सिंह, डाo बृजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री सूरज गुप्ता एवं श्री अर्जुन यादव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें